भागलपुर। मायागंज अस्पताल के मुख्य गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड गौरव कुमार से रविवार को एक टोटो चालक ने मारपीट की।
क्या हुआ घटना स्थल पर
- टोटो चालक अस्पताल के गेट पर वाहन खड़ा कर मरीजों को बैठा रहा था।
- सुरक्षा गार्ड गौरव कुमार ने गेट खाली करने के लिए वाहन हटाने को कहा।
- इस पर चालक भड़क गया और सुरक्षा गार्ड के चेहरे पर कई घूंसे जड़ दिए।
- मारपीट के बाद टोटो चालक मौके से फरार हो गया।
शिकायत दर्ज
सुरक्षा गार्ड गौरव कुमार ने बताया कि वह गेट से गुजर रहे वाहन को रास्ता देने के लिए टोटो हटाने को कह रहा था, तभी चालक मारपीट पर उतर आया।
घटना को लेकर बरारी थाना में अज्ञात टोटो चालक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है।


