ड्यूटी के दौरान सांप ने काटा, इलाज के दौरान नहीं बची जान
भागलपुर/कहलगांव। नमामि गंगे परियोजना के तहत वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में तैनात सुरक्षा गार्ड की ड्यूटी के दौरान सांप के काटने से मौत हो गई। मृतक की पहचान पटेल नगर निवासी राजकमल उर्फ राजू (36 वर्ष) के रूप में हुई है।
ड्यूटी के दौरान हुआ हादसा
15 सितंबर को राजकमल ड्यूटी पर थे, तभी उन्हें विषैले सांप ने काट लिया। सहकर्मी तुरंत उन्हें एनटीपीसी जीवन ज्योति अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें गंभीर स्थिति में भागलपुर रेफर किया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
डॉक्टर ने बताई वजह
डॉ. प्रवीण कुमार राणा ने बताया कि सर्पदंश से राजकमल का श्वसन तंत्र बुरी तरह प्रभावित हो गया था। समय पर उचित इलाज न मिल पाने के कारण उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।
परिवार और स्थानीय लोगों में आक्रोश
मृतक के भाई अमन कुमार और अविनाश रंजन तथा बहन अभिलाषा कुमारी ने हरसंभव प्रयास किए लेकिन सफलता नहीं मिली। घटना के बाद परिवार, सहकर्मी और स्थानीय लोग गहरे शोक में हैं।
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि राजकमल के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए और एक आश्रित को नौकरी दी जाए, ताकि परिवार का भरण-पोषण हो सके।
सुरक्षा पर उठे सवाल
इस घटना ने कार्यस्थल पर सुरक्षा प्रबंधन और कर्मचारियों को विषैले जीव-जंतुओं से बचाने की तैयारी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि प्राथमिक उपचार में हुई देरी ने स्थिति को और बिगाड़ दिया।


