LIVE EXIT POLL
🗳️ Axis My India: NDA 121–141 सीटें | महागठबंधन 98–118 सीटें | अन्य 4–8 सीटें
📊 Today’s Chanakya: NDA 130–150 सीटें | महागठबंधन 80–100 सीटें | अन्य 5–10 सीटें
🗳️ India TV–CNX: NDA 118–138 सीटें | महागठबंधन 95–115 सीटें | अन्य 3–6 सीटें
📈 ABP–C Voter: NDA 127 सीटें | महागठबंधन 105 सीटें | अन्य 11 सीटें
🗳️ Times Now–ETG: NDA 120–140 सीटें | महागठबंधन 90–110 सीटें | अन्य 5–8 सीटें
📊 TV9 Bharatvarsh–Polstrat: NDA 125–145 सीटें | महागठबंधन 85–105 सीटें | अन्य 4–6 सीटें
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 5584 jpeg

सीआईएसएफ के अतिरिक्त जवानों को वहां तैनात किया गया है. तमाम आने वाले लोगों की गहनता से जांच की जा रही है. इसके साथ ही डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है.

पटना एयरपोर्ट पर बढ़ाई गई सुरक्षा: पटना एयरपोर्ट परिसर में आने-जाने वाले लोगों पर सीआईएसएफ जवान पैनी नजर रखे हुए हैं. एयरपोर्ट परिसर में जो लोग यात्रियों को रिसीव करने भी आ रहे हैं, अगर उनके भी हाथ में कोई सामान रहता है तो उसकी भी जांच की जा रही है. पटना एयरपोर्ट पर पूरी सतर्कता बरती जा रही है. एयरपोर्ट पर स्थानीय प्रशासन के लोग भी परिसर में जांच अभियान पर नजर रख रहे हैं. एयरपोर्ट परिसर में जो पार्किंग है, वहां भी सभी गाड़ियों की बारीकी से चेकिंग की जा रही है.

बम से उड़ाने की धमकी: असल में मंगलवार को सात विमानों को उड़ाने की धमकी दी गई थी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक धमकी भरा मैसेज मिला था, जिसमें दरभंगा-मुंबई के लिए स्पाइसजेट की फ्लाइट (SG116) को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. जिसके बाद दरभंगा के साथ-साथ पटना हवाई अड्डा पर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. आपको बताएं कि दरभंगा एयरपोर्ट वायु सेना परिसर में संचालित होता है.

क्या बोले एयरपोर्ट डायरेक्टर?: दरभंगा एयरपोर्ट के निदेशक पार्थ साहा ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि दरभंगा से मुंबई जाने वाले विमान को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गई है. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट पूरी तरह से सुरक्षित है. सुरक्षा में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के जवान चौकन्ना हैं. यहां स्थिति सामान्य है, चिंता की कोई बात नहीं है.

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें