GridArt 20240117 143533084 scaled
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बानने वाले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी बातें फैंस आज भी करते हैं। उनके चाहने वालों के बीच उनकी चर्चा होती रहती हैं। ‘बिग बॉस 17’ में उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे के आने के बाद उनका नाम आए दिन सामने आता रहता है, लेकिन इस बार अंकिता की वजह से वो सुर्खियों में नहीं हैं, बल्कि आखिरी फिल्म को लेकर उनकी बातें हो रही हैं। दरअसल ‘दिल बेचारा’ बानने वाले निर्देशक मुकेश छाबड़ा ने ‘दिल बेचारा 2’ का ऐलान कर दिया है।

अब आएगी ‘दिल बेचारा 2’ 

‘दिल बेचारा 2’ कब रिलीज होगी, उसकी शूटिंग कब से शुरू होगी? ये साभी सवाल आपके मन में आ रहे होंगे, दरअसल मुकेश छाबड़ा ने अभी सिर्फ फिल्म का नाम अपने एक्स हैंडल पर साझा किया है। उन्होंने सिर्फ फिल्म के नाम का ऐलान करते हुए एक पोस्ट किया है, जिसके बारे में उन्होंने को अधिक जानकारी साझा नहीं की है। फिलहाल ये तो साफ है कि इस फिल्म का अगला पार्ट आ रहा है। उसकी कहानी और किरदार अभी तय होना बाकी हैं। पहले पार्ट में सुशांत सिंह राजपूत के अलावा संजना सांघी लीड रोल में थीं।

फैंस कह रहे ऐसी-ऐसी बातें

फिल्म के ऐलान के साथ ही फैंस के मन में सवाल खड़ा हो गया है कि सुशांत सिंह राजपूत की जगह कौन लेगा? इसके अलावा कई फैंस काफी इमोशनल हो रहे हैं और उनका कहना है कि फिल्म में सुशांत की जगह कोई दूसरा ले ही नहीं सकता है। इसी तरह के कमेंट्स से मुखेश छाबड़ा का पोस्ट भरा पड़ा है। वैसे पहले पार्ट डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया गया था। इसे देखने के लिए लोग इतने उत्सुक थे की ओटीटी प्लेटफॉर्म क्रैश हो गया था। यूजर्स की संख्या इतनी ज्यादा थी कि प्लेटफॉर्म पर तकनीकी गड़बड़ी हो गयी और इस बारे में फिल्ममेकर हंसला मेहता ने भी ट्वीट किया था।

एक्टर की हुई थी मौत

बता दें, 14 जून 2020 को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने आखिरी सांसें ली थीं। कहा गया कि एक्टर लंबे समय से डिप्रेशन का शिकार थे, जिसकी वजह से उन्होंने सुसाइड कर लिया है। एक्टर की मौत के बाद नेपोटिजम का मामला भी खूब तूल पकड़ा। कई लोगों का मानना है कि नेपोटिजम ही उनकी मौत का कारण बना। एक्टर आखिरी बार फिल्म ‘दिल बेचारा’ में नजर आए। एक्टर की मौत के तीन साल बाद भी असल वजह सामने नहीं आ पाई है। कुछ मामलों में अभी केस चल रहा है।