WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20230711 130436093

पटना: भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ विपक्षी एकता की दूसरी अहम बैठक 17 और 18 जुलाई को बेंगलुरु के 5 स्टार होटल ताज वेस्ट इंड में होगी। जानकारी के मुताबिक विपक्षी एकता की दूसरी मीटिंग में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल होंगी।

बताया जा रहा है कि गैर भाजपा दलों की इस दूसरी मीटिंग में 18 से 19 पार्टियों के नेता शामिल होंगे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद, तेजस्वी यादव, ललन सिंह, मंत्री संजय झा के साथ-साथ कई पार्टी के प्रमुख भी मीटिंग में शामिल होंगे।

गौरतलब है कि विपक्षी एकता की पहली बैठक 23 जून को पटना में आयोजित की गई थी, जिसमें कई दलों के शीर्ष नेता बैठक में मौजूद रहे। हालांकि इस बैठक के दौरान ही अगली मीटिंग शिमला में करने की बात कही गयी थी लेकिन बाद में इसे बेंगलुरु शिफ्ट कर दिया गया था।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें