पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। सीट शेयरिंग और सीएम फेस को लेकर चल रहे संशय के बीच वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने महागठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ कहा कि इस बार तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री होंगे और वे खुद उपमुख्यमंत्री (डिप्टी सीएम) पद के उम्मीदवार रहेंगे।
“तेजस्वी होंगे सीएम, मैं बनूंगा डिप्टी सीएम”
मुकेश सहनी ने कहा,
“इस बार का चुनाव बिहार के बेहतर भविष्य का चुनाव है। महागठबंधन की सरकार बनना तय है। तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे और मैं उपमुख्यमंत्री बनूंगा।”
सीट शेयरिंग पर बनी सहमति
वीआईपी प्रमुख ने बताया कि रविवार को तेजस्वी यादव के आवास पर हुई बैठक में महागठबंधन के सभी सहयोगी दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर सहमति बन चुकी है। उन्होंने कहा कि सीएम और डिप्टी सीएम पद को लेकर भी सभी दलों में पूर्ण सहमति है।
एनडीए में जाने की अटकलों पर सफाई
एनडीए में शामिल होने की अटकलों पर मुकेश सहनी ने स्पष्ट किया कि वे महागठबंधन का हिस्सा हैं और उनकी पार्टी बिहार में गठबंधन की जीत सुनिश्चित करने के लिए लगातार काम कर रही है।
“महागठबंधन की सरकार बनना तय है, और हम एनडीए सरकार को उखाड़ फेंकेंगे।”
महागठबंधन में एकजुटता
मुकेश सहनी ने कहा कि महागठबंधन के घटक दलों में कोई मतभेद नहीं है। सभी दल एकजुट होकर चुनाव लड़ रहे हैं और बिहार में एनडीए सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए संकल्पित हैं।
“बिहार का युवा महागठबंधन के साथ”
सहनी ने कहा कि महागठबंधन की पिछली सरकार ने 17 महीने के कार्यकाल में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और रोजगार के क्षेत्र में काम किया। युवाओं और महिलाओं को नौकरियां दी गईं और कई योजनाएं लागू की गईं। उन्होंने दावा किया कि इस बार बिहार का युवा महागठबंधन के साथ खड़ा है और भ्रष्टाचार वाली सरकार को बदलने के लिए तैयार है।

