Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

तेजस्वी के संवाद कार्यक्रम के 7वें चरण का शेड्यूल जारी, इन जिलों के कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात

ByKumar Aditya

जनवरी 14, 2025
GridArt 20240904 093703319

बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Prasad Yadav) का सातवें चरण में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम 15 जनवरी से जहानाबाद से शुरू होगा।

राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने सोमवार को बताया कि तेजस्वी यादव की कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के 15 जनवरी से जहानाबाद सहित छह जिलों के लिए कार्यक्रम तय किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 15 जनवरी को जहानाबाद में कार्यक्रम होना है, जिसमें अरवल जिले के कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। इसके बाद 16 जनवरी को गया, गया महानगर, संगठन जिला टेकारी, 20 जनवरी को औरंगाबाद, 21 जनवरी को रोहतास और 22 जनवरी 2025 को भोजपुर जिले में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम का आयोजित किया गया है।

अहमद ने बताया कि कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम की तैयारी के लिए राज्य कार्यालय से जो दिशा‘ निर्देश जारी किए गए हैं ,उसी के अनुसार तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि आगे के कार्यक्रमों की सूचना बाद में दी जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *