20250621 232529
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

महिला एकल वर्ग में शीर्ष स्थान, महिला युगल में कांस्य; “सर्वश्रेष्ठ उभरती खिलाड़ी” का सम्मान भी प्राप्त

पटना, 21 जून 2025:साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (SBPDCL) की सहायक विद्युत अभियंता (AEE) कुमारी प्रिया अग्रवाल ने हैदराबाद में आयोजित अखिल भारतीय विद्युत टेबल टेनिस टूर्नामेंट में महिला एकल वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर बिहार को गौरवान्वित किया।

फाइनल मुकाबले में प्रिया ने गुजरात की खिलाड़ी को हराया, और पूरे टूर्नामेंट के दौरान अपने दमदार खेल के लिए उन्हें “सर्वश्रेष्ठ उभरती खिलाड़ी” के विशेष सम्मान से भी नवाजा गया।

इसके अतिरिक्त, महिला युगल वर्ग में प्रिया अग्रवाल एवं एईई प्रीति कुमारी की जोड़ी ने कांस्य पदक (तीसरा स्थान) हासिल कर टीम के प्रदर्शन को और सशक्त किया।


बिहार की टीम का प्रभावशाली प्रतिनिधित्व

इस प्रतियोगिता में देश भर की विद्युत वितरण कंपनियों की टीमों ने भाग लिया।
बिहार राज्य से कुल 8 खिलाड़ियों (महिला व पुरुष वर्ग) की टीम ने प्रतिनिधित्व किया और सराहनीय प्रदर्शन किया।


शीर्ष अधिकारियों ने दी बधाई

प्रिया एवं टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर ऊर्जा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दीं:

  • श्री मनोज कुमार सिंह, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, BSPHCL
  • श्री महेंद्र कुमार, प्रबंध निदेशक, SBPDCL
  • श्री राहुल कुमार, प्रबंध निदेशक, NBPDCL

इन अधिकारियों ने प्रिया को उनके समर्पण, अनुशासन और प्रतिभा के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।