एसबीआई मुंगेर के असिस्टेंट मैनेजर लापता, खगड़िया स्टेशन पर मिली बाइक; पुलिस जांच में जुटी

मुंगेर जिले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा में पदस्थापित सहायक प्रबंधक नवल किशोर कुमार के रहस्यमय ढंग से लापता होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में बैंक प्रबंधन की ओर से कोतवाली थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। घटना के बाद से परिजन, बैंक कर्मी और पुलिस सभी परेशान हैं।

लोन रिकवरी के लिए निकले थे

जानकारी के अनुसार, नवल किशोर कुमार 20 जनवरी की शाम करीब 4:25 बजे बैंक से लोन रिकवरी के काम से अपनी बुलेट बाइक से निकले थे। इसके बाद न तो वे घर लौटे और न ही बैंक शाखा में वापस आए। देर रात तक उनके नहीं पहुंचने पर परिजनों और सहकर्मियों ने फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन मोबाइल बंद मिला।

खगड़िया स्टेशन पर मिली बाइक

लगातार खोजबीन के दौरान नवल किशोर की बुलेट बाइक खगड़िया रेलवे स्टेशन के स्टैंड पर खड़ी मिली। इसकी पुष्टि उनके पिता रामा राय ने की है। बाइक मिलने के बाद मामला और भी संदिग्ध हो गया है।

पुलिस ने शुरू की जांच

एसडीपीओ कुमार अभिषेक ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टेट बैंक बाजार ब्रांच के असिस्टेंट मैनेजर मंगलवार से लापता हैं। उनके परिजनों की ओर से थाना में आवेदन दिया गया है।
उन्होंने कहा कि मुंगेर और खगड़िया पुलिस संयुक्त रूप से मामले की जांच कर रही है।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

पुलिस रेलवे स्टेशन और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। साथ ही उनके कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) भी निकाले जा रहे हैं, ताकि यह पता चल सके कि वे आखिरी बार किससे संपर्क में थे।

परिवार का रो-रोकर बुरा हाल

नवल किशोर कुमार के लापता होने से उनके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन किसी अनहोनी की आशंका जता रहे हैं और प्रशासन से जल्द से जल्द उन्हें खोजने की गुहार लगा रहे हैं।

फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और जल्द खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है।

  • Related Posts

    समृद्धि यात्रा में मुजफ्फरपुर को 853 करोड़ की सौगात, सीएम नीतीश ने 172 योजनाओं का किया उद्घाटन–शिलान्यास

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    नशे में धुत दूल्हा पहुंचा स्टेज पर, दुल्हन ने शादी से किया इनकार, पूरी बारात बनी बंधक

    Share Add as a preferred…

    Continue reading