भागलपुर में प्रतिबंधित कफ सिरप सप्लाई करने वाला सरफराज गिरफ्तार, पुलिस को 5 माह से थी तलाश

भागलपुर: जिले की बाईपास थाना पुलिस ने पाँच माह से फरार चल रहे प्रतिबंधित कफ सिरप सप्लायर मोहम्मद मुस्तफिकुर उर्फ़ सरफराज को गिरफ्तार कर लिया है। उसे सेंट टेरेसा स्कूल के सामने स्थित एक चाय दुकान से पकड़ा गया, जहाँ वह अपने परिवार के साथ मौजूद था। पुलिस पिछले कई महीनों से उसकी गतिविधियों पर नजर रख रही थी।

जून में शुरू हुआ था मामला

इस कार्रवाई की शुरुआत जून महीने में हुई थी। पुलिस ने दोगच्छी निवासी मोहम्मद हाशिम के घर छापेमारी कर बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया था।
पूछताछ में हाशिम ने खुलासा किया कि यह कफ सिरप पुरैनी निवासी सरफराज सप्लाई करता है और दवा की आड़ में दुकान तक पहुँचाता था।

चार महीने तक निगरानी, फिर गिरफ्तारी

पुलिस के मुताबिक, सरफराज लगातार ठिकाने बदल रहा था। कई बार उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गई, लेकिन वह हर बार पुलिस को चकमा देकर भाग निकलता था।
सोमवार को विधि-व्यवस्था डीएसपी नवनीत कुमार को सूचना मिली कि सरफराज अपने परिवार के साथ पुरैनी की ओर जा रहा है। इस पर बाईपास थाना अध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा के नेतृत्व में टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

जेल भेजा गया, पूरे नेटवर्क की जांच जारी

थाना अध्यक्ष ने बताया कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। साथ ही प्रतिबंधित कफ सिरप सप्लाई से जुड़े पूरे नेटवर्क की पहचान की जा रही है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

पुलिस का कहना है कि सरफराज की गिरफ्तारी से इस अवैध कारोबार पर महत्वपूर्ण अंकुश लगेगा।


 

  • Related Posts

    विवाहिता रहस्यमय तरीके से लापता, ससुराल और मायके दोनों पक्ष परेशान, पुलिस पर उदासीनता का आरोप

    Share Add as a preferred…

    Continue reading