Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पटना में धूमधाम से मन रही सरस्वती पूजा, छात्रों ने कहा- ‘ज्यादा से ज्यादा निकले सरकारी वैकेंसी’

ByLuv Kush

फरवरी 3, 2025
IMG 0534

सभी मां सरस्वती की आराधना कर कामना कर रहे हैं कि माता सरस्वती की उन पर कृपा बने और जीवन में ज्ञान का प्रकाश चमके. पटना में गुरु रहमान के यहां भी धूमधाम से सरस्वती पूजा मनाई गई और छात्र-छात्राओं ने गीत भजन गाकर माता से मनोकामना पूरी करने की गुहार लगाई.

‘माता सरस्वती सरकार को सद्बुद्धि दे’ : इस मौके पर गुरु रहमान ने कहा कि माता सरस्वती से उन्होंने कामना किया है कि सरकार को ऐसी सद्बुद्धि दे कि अधिक से अधिक सरकारी नौकरियों के वैकेंसी निकाले. वह चाहते हैं कि प्रदेश में जो बेरोजगारी की समस्या है वह दूर हो. इसके अलावा सरकार को ऐसी सद्बुद्धि भी आए की बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा को रद्द करने की जो अभ्यर्थियों की मांग है उसे पर सरकार संज्ञान ले.

”आम जनमानस को माता सरस्वती सद्बुद्धि दें ताकि समाज में सब कोई खुशहाल रूप से जी सके. पिछले वर्ष भी शिक्षकों की वैकेंसी की सरस्वती माता से गुहार लगाई थी और इस बार भी माता से गुहार लगा रहे हैं कि शिक्षकों की बड़ी वैकेंसी आए. इसके साथ ही दारोगा और एसएससी में बड़ी संख्या में वैकेंसी निकाल कर बहाली की जाए.”- गुरु रहमान, शिक्षाविद्

अधिक पदों पर आए दारोगा की वैकेंसी : छात्रा पिहू ने कहा कि वह दारोगा की तैयारी करती हैं और उन्होंने माता से कामना की है कि इस बार वह दारोगा में क्वालीफाई कर जाए. इसके अलावा दारोगा में लगभग 1700 की वैकेंसी अनुमानित है, वह चाहती हैं कि 2500 के करीब पदों पर वैकेंसी आए.

छात्र रजनीश ने कहा कि बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग सुन ली जाए इसी की उन्होंने माता सरस्वती से कामना की है. छात्र विक्की कुमार ने कहा कि वह चाहते हैं कि बड़ी संख्या में इस बार दारोगा के लिए वैकेंसी आए और वह क्वालीफाई कर जाएं. दारोगा बनने की कामना से वह पटना में पढ़ाई करने आए हैं और चाहते हैं की इसी वर्ष दरोगा बन जाएं.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *