Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

Sara Ali Khan ने फिर Sushant Singh को किया याद, पोस्ट शेयर लिखा- ‘आधा दशक हो गया…’

GridArt 20231207 123815996

सारा अली खान (Sara Ali Khan) और सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) एक सात साल 2018 में अभिषेक कपूर (Abhishek Kapoor) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘केदारनाथ’ (Kedarnath) में साथ नजर आए थे। इसी फिल्म से सारा अली ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू दिया था। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। आज भी इस फिल्म को खूब पसंद किया जाता है। ये फिल्म साल 2013 में केदारनाथ त्रासदी पर आधारित है। इस फिल्म का आज 7 दिसंबर को पूरे पांच साल हो चुके हैं।

इसी खास मौके पर सारा अली पिछले साल की तरह इस साल भी सुशांत को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया। पोस्ट में सारा और सुशांत साथ नजर आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने फिल्म से अपने किरदार की भी कुछ फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज के साथ एक्ट्रेस ने एक इमोशनल लाइन भी लिखी, जो उनके फैंस का खूब पसंद आ रही है। इससे पहले सारा ने पिछले साल इस फिल्म को चार साल पूरे होने पर पोस्ट शेयर कर सुशांत को इमोशनल अंदाज में याद किया था।

1701917443 sara kedarnath 1

Sushant को याद कर इमोशनल हुईं Sara Ali 

हाल में सारा अली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक कहानी को फिर से शेयर किया, जिसमें उन्हें इंडस्ट्री में पांच साल पूरे होने पर बधाई दी गई थी। शेयर की गई फोटो में फैन ने कई फिल्मों से उनके लुक की कई फोटो शेयर कीं। पोस्ट में लिखा है, ‘आगे क्या होगा यह जानने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। बढ़ते रहो, चमकते रहो और सुधारते रहो, ILY’। इसके साथ सारा अली खान ने भी सुशांत के साथ एक फोटो शेयर करते हुए इमोशनल इमोजी के साथ लिखा, ‘आधा दशक हो गया???’। फिल्म के एक गाने ‘स्वीटहार्ट ट्रैक’ के साथ इसको शेयर किया गया।

https://www.instagram.com/saraalikhan95/?utm_source=ig_embed&ig_rid=db8e5e15-a9f2-4ae6-934d-65df90130fa3&ig_mid=1EF8C8B2-CD15-49B2-BB4F-C0618ECA426F

पिछले साल भी Sara Ali ने किया था याद

पिछले साल 2022 में भी सारा अली खान ने ‘केदारनाथ’ के साथ-साथ अपने डेब्यू के चार साल पूरे होने पर कई बीटीएस तस्वीरें साझा की थीं और साथ में एक दिल छू लेने वाला नोट भी लिखा था। इसके अलावा, उन्होंने अपने को-एक्टर और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को भी याद किया था। एक्ट्रेस ने लिखा था, ‘चार साल पहले मेरा सबसे बड़ा सपना सच हुआ। यह अब भी एक सपने जैसा लगता है और अब शायद हमेशा रहेगा’।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading