बालू व्यवसायी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, दुकान के पास खून से लथपथ मिला शव

पूर्वी चंपारण के चकिया थाना क्षेत्र के हरपुर किशुनी गांव में में बेखौफ अपराधियों ने गिट्टी- बालू व्यवसायी मो. जमील अख्तर (48) की गोली मारकर हत्या कर दी। मृत व्यवसायी नगर परिषद क्षेत्र के कुअवां गांव के थे। पुलिस मामले की जांच में है। हालांकि, गोली किसने और क्यों मारी इस बारे में कोई सुराग नहीं मिल सका। सूचना पर डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह व थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर धनंजय कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे।

मृतक के भाई मो. मेराज ने पुलिस को बताया कि उसके भाई की दुकान हरपुर किशुनी गांव स्थित चकिया से पूरन छपरा को जोड़ने वाली सड़क किनारे है। हत्या की जानकारी दिन के तीन बजे मिली। वहां आकर देखा तो जमील खून से लथपथ थे। उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दिनदहाड़े हत्या की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

डीएसपी ने बताया कि गोली लगने से बालू व्यवसायी की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उसकी रिपोर्ट ही मामले का खुलासा होगा। पुलिस इस मामले में जमील के अवैध संबंध सहित अन्य पहलुओं की भी जांच-पड़ताल कर रही है। घटनास्थल से एक 7.62 बोर का खोखा भी पुलिस ने बरामद किया है। हालांकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो सका है कि हत्या के पीछे का मकसद क्या था। क्या रंजिश के चलते बालू व्यवसायी की हत्या की गई। या फिर वजह कुछ और है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    भागलपुर में जमीन विवाद को लेकर हिंसक झड़प, पिता और पुत्र की हालत गंभीर; लोहे की रॉड और हॉकी स्टिक से हमला, आरोपी फरार

    Continue reading
    भागलपुर में दहेज प्रताड़ना का दर्दनाक मामला, इलाज के दौरान नवविवाहिता सीता कुमारी की मौत

    Continue reading

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *