GridArt 20230724 100827378
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

पटना: 13 जुलाई 2023 को पटना में हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के मामले में जमकर शियासत हो रही है. ताजा मामले में बिहार के बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पीएमसीएच के अधीक्षक को एक पत्र लिखा है. उन्होंने दिवंगत बीजेपी नेता विजय कुमार सिंह के पोस्टमार्टम रिपोर्ट की वीडियोग्राफी कॉपी की मांग की है।

पत्र में सम्राट चौधरी ने लिखा है कि 13 जुलाई को बीजेपी द्वारा पटना में शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस निकाला जा रहा था लेकिन पुलिस द्वारा बिना किसी कारण के लाठीचार्ज कर दिया गया और इसमें जहानाबाद के बीजेपी नेता विजय कुमार सिंह पर भी लाठीचार्ज किया गया और उनकी मौत हो गई. शव का पोस्टमार्टम पीएमसीएच में किया गया इसलिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का पूरा विवरण और वीडियोग्राफी हमें दी जाए।

पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के अधीक्षक को संबोधित पत्र में सम्राट चौधरी ने लिखा, ‘दिनांक 13 जुलाई 2023 को भाजपा द्वारा पटना में आयोजित शांतिपूर्ण जुलूस में सम्मिलित जहानाबाद के हमारी पार्टी के जिला महामंत्री श्री विजय कुमार सिंह पर बिहार पुलिस द्वारा बर्बर लाठियों से प्रहार किया गया था. जिस कारण उनकी मृत्यु हो गई थी, जिसका शवपरीक्षण (पोस्टर्माटम) आपके यहां (पटना मेडिकल कॉलेज) में किया गया है. अतः आपसे अनुरोध है कि स्व० विजय कुमार सिंह के पोस्टर्माटम रिपोर्ट का पूरा विवरण (विडियोग्राफी) उपलब्ध करवाने की कृपा करेंगे।

GridArt 20230724 100827378

13 जुलाई 2023 को पटना में विधानसभा मार्च के दौरान हुई बीजेपी नेता विजय सिंह की मौत के कारणों का खुलासा हो गया है. दरअसल, विजय सिंह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, विजय सिंह की मौत लाठी चार्ज होने की वजह से या चोट आने की वजह से नहीं बल्कि हार्ट अटैक की वजह से हुई थी. वैसे विजय सिंह की मौत के मामले में पटना के एसएसपी और डीएम ये बात शुरू से कहते आ रहे हैं कि विजय सिंह की मौत लाठी चार्ज की वजह से नहीं हुई है. इतना ही नहीं पटना प्रशासन द्वारा रास्तों का सीसीटीवी फुटेज का भी लगातार हवाला दिया गया कि विजय सिंह की मौत जहां पर हुई वहां पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज ही नहीं किया गया।