Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

शहादत को सलामः CRPF जवान शहीद अजय झा की आखिरी विदाई देना उमड़ा हुजूम, दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

GridArt 20240717 124521948 jpg

मणिपुर में उग्रवादियों के हमले में शहीद मधुबनी के लाल अजय कुमार झा की अंतिम विदाई में हजारों लोग शामिल हुए. भारत माता की जय और अजय कुमार अमर रहे के गगनभेदी नारों के बीच पूरे राजकीय सम्मान के साथ शहीद अजय कुमार झा का अंतिम संस्कार किया गया।

सभी ने नम आंखों से दी विदाईः इससे पहले मंगलवार की सुबह शहीद अजय कुमार झा का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव मधुबनी जिले के मधेपुर प्रखंड के बांका लाया गया. शहीद का पार्थिव शरीर गांव में पहुंचते ही हाहाकार मच गया. शहीद के अंतिम दर्शन के लिए इलाके के हजारों लोग उनके पैतृक आवास पर पहुंचे।

गगनभेदी नारों के बीच अंतिम विदाईः शहीद की अंतिम यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए. अजय कुमार अमर रहे, भारत माता की जय के गगनभेदी नारों के बीच शहीद का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार स्थल पर लाया गया. जहां लोगों ने अपने सपूत को भावभानी श्रद्धांजलि दी।

मंत्री और सांसद ने दी श्रद्धांजलिः बिहार सरकार की परिवहन मंत्री शीला मंडल और झंझारपुर सांसद रामप्रीत मंडल भी शहीद अजय कुमार झा के अंतिम संस्कार में शामिल रहे. दोनों नेताओं ने पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद को श्रद्धांजलि दी. इसके अलावा डीएम अरविंद कुमार, एसपी सुशील कुमार और झंझारपुर के एसडीएम कुमार गौरव ने भी शहीद को श्रद्धांजलि दी।

शहीद को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनरः शहीद के अंतिम संस्कार में सीआरपीएफ के अधिकारी भी शामिल हुए वहीं सीआरपीएफ 20 बटालियन के जवानों ने शहीद को गार्ड ऑफ आनर दिया.इस मौके पर सीआरपीएफ के अधिकारी ने बताया “गश्ती के दौरान राज्य पुलिस के साथ हमारे जवान भी थे, उसी समय यह वारदात हुई।

उग्रवादियों के हमले में शहीद हुए अजयः बता दें कि मधुबनी जिले के मधेपुर प्रखंड के बांका गांव के रहनेवाले अजय कुमार झा मणिपुर में सीआरपीएफ 20 बटालियन में पोस्टेड थे. मणिपुर के हिंसाग्रस्त इलाकों की गश्ती के दौरान उग्रवादियों की हमले में अजय कुमार झा शहीद हो गये।