Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
20241221 132544

साहिबगंज जिले में शनिवार को सुबह-सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी गंगा में पानी भरने के लिए गई थी. इसी दौरान गाड़ी डूब गई. गाड़ी का ड्राइवर लापता है.

राजमहल में गंगा तट पर सुबह 7:45 बजे डूबा अग्निशमन वाहन

घटना राजमहल अनुमंडल स्थित गंगा तट पर शनिवार सुबह करीब 7:45 बजे हुई. राधा नगर में तैनात दमकल वाहन में पानी की कमी हो जाने पर गाड़ी गंगा से पानी भरने के लिए तट पर आई थी. अग्निशमन वाहन के चालक अरुण कुमार बैक करके गंगा तट पर पहुंचे थे.

फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बैक करने के दौरान मिट्टी धंसी

इसी क्रम में मिट्टी धंस गई और दमकल वाहन गंगा में समा गया. इस दौरान अग्निशमन वाहन के चालक अरुण कुमार बाहर नहीं निकल पाए. सूचना मिलते ही राजमहल एसडीओ कपिल कुमार, एसडीपीओ विमलेश त्रिपाठी, सीओ यूसुफ शेख, अग्निशमन पदाधिकारी मनोज कुमार शुक्ला गंगा तट पर पहुंचे.

चालक का पता लगाने के लिए गंगा में उतरे गोताखोर

तत्काल गोताखोर को बुलाया गया. गोताखोर गंगा में उतरे और नदी में समाये दमकल वाहन के लापता चालक की खोजबीन में जुट गए. समाचार लिखे जाने तक चालक अरुण कुमार का कुछ पता नहीं चल पाया है.

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें