भूकंप से बचाव को लेकर सुरक्षा पखवाड़ा, सुंदरवती महिला कॉलेज में एसडीआरएफ ने दिया आपदा प्रशिक्षण

भागलपुर। भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए जिला प्रशासन और बिहार सरकार की ओर से 15 जनवरी से 28 जनवरी तक सुरक्षा पखवाड़ा चलाया जा रहा है। इसी क्रम में भागलपुर के सुंदरवती महिला कॉलेज में एसडीआरएफ की ओर से विशेष आपदा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस दौरान कॉलेज परिसर में 200 से अधिक छात्राओं, शिक्षकों और कर्मियों को भूकंप के दौरान और बाद में बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी गई।

ड्रॉप, कवर और होल्ड का अभ्यास

एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कुमार नीरू ने प्रशिक्षण देते हुए बताया कि भूकंप के समय घबराने के बजाय सुरक्षित स्थान पर रहना सबसे जरूरी है। उन्होंने छात्राओं को मजबूत टेबल या बेड के नीचे छिपकर सिर और गर्दन को सुरक्षित रखने और “ड्रॉप, कवर और होल्ड” तकनीक अपनाने की सलाह दी।

भूकंप के बाद क्या करें

प्रशिक्षण के दौरान यह भी बताया गया कि भूकंप के बाद बिजली और गैस की जांच करना, घायलों को प्राथमिक उपचार देना और तुरंत प्रशासन को सूचना देना क्यों जरूरी है। छात्राओं को आपात स्थिति में शांत रहकर सही निर्णय लेने का अभ्यास भी कराया गया।

जागरूकता से कम होगा नुकसान

इंस्पेक्टर कुमार नीरू ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से आम लोगों में जागरूकता बढ़ती है और आपदा के समय जान-माल के नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सकता है।

कॉलेज प्रशासन ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए बेहद उपयोगी हैं और भविष्य में भी इस तरह के प्रशिक्षण आयोजित किए जाएंगे।

  • Related Posts

    विवाहिता रहस्यमय तरीके से लापता, ससुराल और मायके दोनों पक्ष परेशान, पुलिस पर उदासीनता का आरोप

    Share Add as a preferred…

    Continue reading