
भागलपुर | नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-31 के चापर ढाला के पास मंगलवार देर रात एक संदिग्ध सड़क हादसे में ग्रामीण चिकित्सक अजय कुमार सिंह की मौत हो गई। इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
मृतक की पहचान और घटनाक्रम
मृतक की पहचान पूर्णिया जिले के रुपौली थाना क्षेत्र के आजोह कुप्पा गांव निवासी अजय कुमार सिंह (उम्र लगभग 38 वर्ष) के रूप में हुई है।
परिजनों के मुताबिक, अजय कुमार सिंह बाइक से दो युवकों को छोड़ने के लिए भागलपुर स्टेशन जा रहे थे। परिजन उन्हें कार से भेजना चाहते थे और किराया देने को भी तैयार थे, लेकिन युवकों के आग्रह पर वे बाइक से ही निकल पड़े।
संदेह गहराया, युवक मौके से फरार
देर रात पुलिस से हादसे की सूचना मिलने पर जब परिजन अस्पताल और घटनास्थल पर पहुंचे, तो देखा कि अजय की लाश थी, लेकिन बाइक पर सवार दोनों युवक मौके से गायब थे। उनका मोबाइल फोन भी बंद पाया गया।
परिजनों का सवाल है कि यदि तीन लोग बाइक पर सवार थे, तो बाकी दोनों युवक हादसे के बाद कहां चले गए? इस सवाल ने पूरे घटनाक्रम को संदेहास्पद बना दिया है।
लेनदेन को लेकर साजिश की आशंका
परिजनों ने आरोप लगाया है कि अजय कुमार सिंह और उन दोनों युवकों के बीच लाखों रुपये का लेन-देन था। अजय ने कई बार उनसे पैसा वापस मांगने की बात कही थी। ऐसे में परिजनों को आशंका है कि यह कोई सुनियोजित साजिश भी हो सकती है।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
अजय कुमार सिंह की मौत से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनकी पत्नी ब्यूटी देवी गर्भवती हैं और उनके दो मासूम बच्चे — तीन वर्षीय ओम कुमार सिंह और एक वर्षीय गुड़िया कुमारी — अब पिता के साये से वंचित हो गए।
पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपा गया
पुलिस ने शव को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और फरार दोनों युवकों की तलाश में जुट गई है।