भागलपुर, 6 अक्टूबर 2025।बिहार सरकार की ‘मेडल लाओ, नौकरी पाओ’ योजना के तहत भागलपुर के दो रग्बी खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को राजगीर खेल परिसर में नियुक्ति पत्र सौंपा।
कुल 87 उत्कृष्ट खिलाड़ियों में भागलपुर की जिला रग्बी टीम के प्रतीक राज और श्वेता कुमारी को चयनित किया गया।
इस उपलब्धि पर जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार, भागलपुर जिला रग्बी संघ के अध्यक्ष विजय कुमार यादव, सचिव राज गौरव, कोच कुणाल कर्ण, और शारीरिक शिक्षक जितेंद्र मणि राकेश ने खिलाड़ियों को बधाई दी।
इस योजना का उद्देश्य खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देकर उन्हें प्रोत्साहित करना है।


