भागलपुर | कहलगांव – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की एकचारी विवेकानंद व्यवसाय शाखा ने गुरुवार को अपने 100 वर्ष पूरे होने का ऐतिहासिक अवसर मनाया। एकचारी मध्य विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 30 से अधिक स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत ध्वज प्रणाम से
कार्यक्रम से पहले स्वयंसेवकों ने विद्यालय परिसर की साफ-सफाई की और ध्वज प्रणाम कर समारोह की शुरुआत की। इसके बाद भारत माता, संघ के पहले सरसंघचालक डॉ. हेडगेवार और दूसरे सरसंघचालक गुरुजी गोलवलकर की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
स्थापना और कर्तव्य पर चर्चा
समारोह में संघ की स्थापना के उद्देश्यों पर विस्तृत चर्चा हुई। वक्ताओं ने स्वयंसेवकों को समाज और राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों की याद दिलाई। साथ ही वर्तमान समय में समाज में घट रही घटनाओं और उनके प्रभावों पर भी विमर्श किया गया।
संघ की परंपरा को निभाने का संकल्प
स्वयंसेवकों ने संकल्प लिया कि वे राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में पूरी निष्ठा और सेवा भाव से जुड़े रहेंगे। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगीत गाया गया और शाखा की परंपरा के अनुसार विदाई दी गई।


