बरियारपुर में आरपीएफ का जागरूकता अभियान:पथराव, एसीपी, मानव व मवेशी दुर्घटनाओं की रोकथाम पर विशेष फोकस

मालदा, 17 अगस्त 2025।पूर्वी रेलवे मालदा मंडल ने रेलवे संपत्ति एवं यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बड़ा कदम उठाया है। मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की टीमों ने रविवार को कई स्टेशनों और ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक जागरूकता अभियान चलाया।

किन-किन समस्याओं पर फोकस?

अभियान का मुख्य उद्देश्य यात्रियों और ग्रामीणों को निम्नलिखित खतरनाक गतिविधियों से दूर रहने के लिए सचेत करना था:

  • पटरियों पर अवैध आवागमन
  • पटरियों के समीप पशु चराना
  • सिग्नल गियर से छेड़छाड़
  • पटरियों पर अवरोधक वस्तुएँ रखना
  • अलार्म चेन खींचना (ACP)
  • ट्रेनों पर पथराव की घटनाएँ

आरपीएफ ने साफ चेतावनी दी कि ये सभी कृत्य रेलवे अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध हैं।

किन-किन जगहों पर चला अभियान?

16 अगस्त को यह अभियान बरियारपुर रेलवे स्टेशन, लेवल क्रॉसिंग गेट संख्या 14 C/E (कल्याणपुर रोड – बरियारपुर स्टेशन के बीच), बरहरवा, कहलगांव, साहिबगंज, मिर्ज़ाचौकी, सुल्तानगंज, धरहरा, अभयपुर और दशरथपुर स्टेशनों पर चलाया गया।
साथ ही साहिबगंज और मिर्ज़ाचौकी के बीच लेवल क्रॉसिंग गेट संख्या 2/C-T/Spl पर भी ग्रामीणों और धार्मिक प्रतिनिधियों की मौजूदगी में कार्यक्रम आयोजित हुआ।

जनता की सहभागिता

अभियान में स्थानीय नागरिक, ग्रामीण और यात्री बड़ी संख्या में शामिल हुए। आरपीएफ ने पैम्फलेट बांटे, प्रमुख स्थलों पर चिपकाए और ग्रामीणों को समझाया कि रेलवे संपत्ति से छेड़छाड़ या लापरवाही न केवल जानलेवा है बल्कि सार्वजनिक सुरक्षा के लिए भी खतरा है।

नशामुक्ति पर भी जोर

अभियान के दौरान चलती ट्रेनों में भी यात्रियों को जागरूक किया गया। उन्हें नशे से दूर रहने और अज्ञात व्यक्तियों से भोजन-पानी ग्रहण न करने की सलाह दी गई। संदेश दिया गया:

  • “नशा स्वास्थ्य, परिवार और समाज का विनाश करता है।”
  • “सुरक्षित और स्वस्थ जीवन के लिए नशे और तंबाकू को कहें ना।”

आगे भी जारी रहेगा अभियान

आरपीएफ अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह जागरूकता अभियान केवल एक दिन का नहीं है। आगामी दिनों में भी संवेदनशील स्टेशनों और लेवल क्रॉसिंग गेटों पर लगातार ऐसे कार्यक्रम चलाए जाएंगे, ताकि रेलवे सुरक्षा जनभागीदारी के साथ और मजबूत हो सके।

  • Related Posts

    मालदा मंडल द्वारा रेलवन ऐप को लेकर जागरूकता अभियान एवं टिकट जांच अभियान का आयोजन

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    गृहमंत्री सम्राट चौधरी के सुल्तानगंज आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, थानाध्यक्ष ने लिया जायजा

    Share Add as a preferred…

    Continue reading