ऑपरेशन सतर्क में आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब जब्त—मोबाइल चोरी करने वाला भी गिरफ्तार

मालदा, 31 अक्टूबर 2025।त्योहारी सीजन में पूर्व रेलवे के मालदा मंडल में चल रहे “ऑपरेशन सतर्क” के तहत रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने गुरुवार को दो अलग-अलग जगहों पर बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने अवैध शराब की खेप पकड़ी और चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए।

जमालपुर में पकड़ी गई अवैध शराब की खेप
मालदा मंडल के जमालपुर पोस्ट की आरपीएफ टीम ने गुरुवार को एक विशेष जांच अभियान चलाया। इस दौरान सीआईबी/जमालपुर और जीआरपीएस/जमालपुर की संयुक्त टीम ने मंगेर जिले के निवासी सौरव कुमार (21 वर्ष) को गिरफ्तार किया।
उसके पास से विभिन्न ब्रांड की 44 बोतल भारतीय निर्मित विदेशी शराब (IMFL) बरामद की गई। इनकी कुल मात्रा 12,420 मिलीलीटर और कीमत करीब 12,600 रुपये बताई जा रही है।
गिरफ्तार युवक और बरामद शराब को जीआरपीएस जमालपुर के हवाले कर दिया गया, जहां उसके खिलाफ बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मालदा टाउन में चोरी के मोबाइल के साथ युवक धराया
इसी दिन मालदा टाउन स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर संदिग्ध रूप से घूम रहे पवन बास्की (21 वर्ष) नामक युवक को आरपीएफ की टीम ने रोका। पूछताछ में उसने चोरी की बात स्वीकार की।
उसके पास से चार मोबाइल फोन बरामद हुए, जिनकी कुल कीमत करीब 37 हजार रुपये बताई जा रही है। पूछताछ में उसने बताया कि इनमें से दो मोबाइल उसने अपने इलाके और घर से चुराए हैं, जबकि बाकी दो मोबाइल की जांच की जा रही है।
बरामद मोबाइल और आरोपी को जीआरपीएस मालदा टाउन को सौंप दिया गया है, जहां आगे की कार्रवाई की जा रही है।

त्योहारी सीजन में सतर्क हुई आरपीएफ
पूर्व रेलवे मालदा मंडल में डिविजनल रेलवे मैनेजर मनीष कुमार गुप्ता के निर्देशन और डिविजनल सुरक्षा आयुक्त ए.के. कुल्लू की निगरानी में ऑपरेशन सतर्क अभियान तेज किया गया है।
त्योहारी भीड़ को देखते हुए मंडल में आरपीएफ की टीमें लगातार चेकिंग कर रही हैं ताकि अवैध गतिविधियों, प्रतिबंधित सामान की ढुलाई और यात्रियों की चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

सुरक्षा पर मंडल का सख्त रुख
आरपीएफ अधिकारियों का कहना है कि मालदा मंडल यात्री सुरक्षा के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। स्टेशन परिसर और ट्रेनों में निगरानी बढ़ाई गई है। खुफिया जानकारी के आधार पर आगे भी अभियान चलाए जाएंगे।

आरपीएफ के इस त्वरित एक्शन ने एक बार फिर यह साबित किया है कि “ऑपरेशन सतर्क” के तहत अवैध कारोबार और अपराध पर रेलवे की निगरानी लगातार सख्त होती जा रही है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading