त्योहारों से पहले आरपीएफ, मालदा मंडल ने चलाया सुरक्षा जागरूकता अभियान

मालदा, 18 अक्टूबर 2025।आगामी पुजा, दिवाली और छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए, मालदा मंडल की रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने यात्रियों और रेलवे संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष जागरूकता अभियान आयोजित किया।

दिनांक 16 अक्टूबर 2025 को आरपीएफ पोस्ट भागलपुर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने हंसडीहा–दुमका खंड और आसपास के गाँवों में व्यापक जन-जागरूकता कार्यक्रम चलाया। इस दौरान मध्य विद्यालय, पोड़ैयाहाट (बालक) में विद्यार्थियों के लिए विशेष सत्र आयोजित किया गया।

विद्यार्थियों को ट्रेन दुर्घटना (CRO), मानव दुर्घटना (HRO), अलार्म चेन पुलिंग (ACP) और ट्रेनों पर पत्थरबाजी जैसी घटनाओं के खतरों से अवगत कराया गया। उन्हें यह भी बताया गया कि रेलवे ट्रैक पर अतिक्रमण, स्टेशन परिसर या ट्रैक के पास वीडियो/रील बनाना, चलती ट्रेन से चढ़ना या उतरना दंडनीय अपराध है और जीवन के लिए अत्यंत जोखिमपूर्ण है।

इसके अलावा, विद्यार्थियों को रेल पटरी पार करते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, फुट ओवर ब्रिज (FOB) पर बैठकर समय न बिताने और स्टेशन परिसर में गंदगी न फैलाने की भी सलाह दी गई।

इसी प्रकार के अभियान बाराहाट, मंदार हिल और आसपास के गाँवों में भी चलाए गए, जहाँ स्थानीय निवासियों को सुरक्षा और जिम्मेदार व्यवहार के प्रति जागरूक किया गया।

रेलवे सुरक्षा बल, मालदा मंडल ने कहा कि त्योहारों के दौरान यात्रियों की बढ़ती आवाजाही को ध्यान में रखते हुए, वे सुरक्षित और जिम्मेदार व्यवहार को प्रोत्साहित करने के लिए सतत सतर्कता एवं सामुदायिक जनसंपर्क के माध्यम से प्रतिबद्ध हैं।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading