IMG 20250518 WA0121
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर: रोटरी इंटरनेशनल जिला 3250 (बिहार एवं झारखंड) के जिलापाल रोटेरियन बिपिन चचान ने रविवार को रोटरी क्लब ऑफ भागलपुर का अधिकारिक वार्षिक दौरा किया। इस दौरान क्लब के विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की गई और भविष्य की योजनाओं पर मार्गदर्शन प्रदान किया गया। दौरे के क्रम में “रोटरी भागलपुर डायलिसिस सेंटर” का भी तिलकामांझी में विधिवत उद्घाटन हुआ।

IMG 20250518 WA0122

क्लब की आम बैठक में दिशा-निर्देश और सम्मान समारोह

कचहरी चौक स्थित एक होटल में आयोजित आम बैठक में जिलापाल ने क्लब अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और विभिन्न निदेशकों व कमिटी चेयरमैन के साथ विस्तार से बैठक की और कार्यों की समीक्षा की। बैठक की शुरुआत राष्ट्रगान और रोटरी की चार सूत्रीय कसौटी के पाठ से हुई। स्टेज पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया।

रोटेरियन अभिषेक व प्रियंका ढनढनिया ने जिलापाल बिपिन चचान एवं जिला की प्रथम महिला शिल्पी चचान का परिचय दिया, वहीं रोटेरियन डॉ. राजेश व डॉ. अंजना प्रकाश ने उन्हें अंगवस्त्र, पौधा और क्लब ध्वज भेंट कर स्वागत किया।

सहायक जिलापाल डॉ. संजय कुमार, रीजनल डायरेक्टर सत्यजित सहाय और पूर्व जिलापाल संजीव ठाकुर का स्वागत क्रमशः रोटेरियन अनूप अग्रवाल, मिथिलेश सिन्हा और बिनोद बैद द्वारा किया गया।

बैठक में जिलापाल बिपिन चचान और प्रथम महिला शिल्पी चचान ने क्लब के सदस्यों को रोटरी फाउंडेशन में योगदान और डायलिसिस सेंटर को सहयोग देने हेतु सम्मानित किया। साथ ही सेंटर के लिए स्थान उपलब्ध कराने वाले रोटेरियन डॉ. अमिताभ सिंह एवं डॉ. अंजू अनुपमा को विशेष सम्मान प्रदान किया गया।

रियायती दर पर “रोटरी डायलिसिस सेंटर” का उद्घाटन

रोटरी भागलपुर द्वारा संचालित “रोटरी भागलपुर डायलिसिस सेंटर” का उद्घाटन आज तिलकामांझी स्थित डॉ. अंजू डायग्नोस्टिक सेंटर में हुआ। रिबन काटकर एवं शिलापट्ट अनावरण के साथ सेंटर की शुरुआत की गई। इस सेंटर में मरीजों को प्रशिक्षित चिकित्सक एवं तकनीशियनों की देखरेख में प्रति सत्र मात्र ₹1200 की रियायती दर पर डायलिसिस सुविधा दी जाएगी।

मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ. शंकर ने बताया कि यह प्रोजेक्ट रोटरी फाउंडेशन के वैश्विक अनुदान कार्यक्रम के तहत दक्षिण कोरिया के रोटरी क्लब ऑफ सुवोन नोसोंग (डिस्ट्रिक्ट 3750) और भागलपुर के स्थानीय सदस्यों के सहयोग से स्थापित किया गया है।

डॉ. पी. बी. मिश्रा को सेंटर के प्रति प्रतिबद्धता जताने के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रीजनल डायरेक्टर सत्यजीत सहाय ने आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में और अधिक जनकल्याणकारी कार्य करने का संकल्प लिया।

उपस्थित गणमान्य अतिथि

इस आयोजन में रोटरी परिवार के कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें आर. के. झा (क्लब अध्यक्ष), सचिव अशोक लोहिया, अमित केजरीवाल, अनुपमा कुमार, दीपक सुल्तानिया, आलोक अग्रवाल, रूप कुमार, डॉली केजरीवाल, नमिता सहाय, पापिया कुमार, निखिल एवं श्रद्धा मावंडिया सहित कई गणमान्य रोटेरियन शामिल थे। मंच संचालन पापिया कुमार ने और धन्यवाद ज्ञापन नितेश संथालिया एवं सत्यजीत सहाय ने किया।