Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

रोहित शर्मा ने फाइनल में टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, इन 4 खिलाड़ियों की हुई छुट्टी, देखें प्लेइंग-XI

GridArt 20240629 194046279 jpg

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 अपने अंजाम तक पहुंचने वाला है। बारबाडोस में भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर रोहित शर्मा एंड कंपनी टीम इंडिया के 10 साल के सूखे को खत्म करना चाहेगी। दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीकी टीम इतिहास रचने का मौका गंवाना नहीं चाहेगी।

लिहाजा, मैच अपने नाम करने के लिए भारत और अफ्रीका टीम अपनी जी-जान लगा देगी। वहीं, IND vs SA मुकाबला शुरू होने से पहले दोनों कप्तानों के बीच टॉस का सिक्का उछाला गया, जो कि टीम इंडिया के पक्ष में गिरा और रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

IND vs SA: टॉस जीतकर भारत ने चुनी गेंदबाजी

29 जून को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है, जिसके लिए भारतीय टीम और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) आमने-सामने है।

जहां एक तरफ रोहित शर्मा एंड कंपनी अपने दस साल के सूखे को खत्म करना चाहेगी, तो वहीं एडन मार्करम अपनी टीम को पहली बार चैंपियन बनाने की कोशिश में होंगे।

ग्रुप स्टेज और सुपर आठ में दोनों टीमें कमाल की नजर आई है। ऐसे में खिताबी मैच में दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है।

IND vs SA: इन चार खिलाड़ियों का कटा पत्ता

IND vs SA मैच शुरू होने से पहले टॉस का सिक्का उछाला, जो कि भारत के पक्ष में गिरा। इसके बाद रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। कप्तान रोहित शर्मा अपनी पुरानी टीम के साथ ही मैच में उतरे हैं। यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, युजवेन्द्र चहल और मोहम्मद सिराज का पत्ता कटा है।

IND vs SA मैच के लिए भारत-अफ्रीका की प्लेइंग XI

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान),विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नोर्त्जे, तबरेज शम्सी।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading