मधुबनी, 26 अगस्त 2025:मधुबनी के लौकही में सोमवार को एनडीए कार्यक्रम से लौटते समय पूर्व राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन सड़क दुर्घटना में घायल हो गईं। हादसा एनएच-27, खोपा के पास हुआ, जब सांसद की गाड़ी में पीछे से एक चार-पहिया वाहन ने टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद सांसद की गाड़ी आगे चल रही एस्कॉर्ट गाड़ी से टकरा गई। इस दुर्घटना में कहकशां परवीन के पैर में चोट आई। उनका प्राथमिक उपचार अड़रिया संग्राम निजी अस्पताल में किया गया। डॉक्टर उमेश राय ने बताया कि उनके पैर में काफी चोट है, लेकिन इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।
इस हादसे में सांसद के साथ पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय और जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा भी अड़रिया संग्राम अस्पताल पहुंचे थे।
दूसरी ओर, पीछे से टक्कर मारने वाली स्कॉर्पियो लौकही से दरभंगा जा रही थी। उसमें सवार एक महिला और छह साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हुईं।
पूर्व सांसद कहकशां परवीन ने कहा कि उन्हें हल्की चोटें आई हैं, लेकिन वे सुरक्षित हैं और सामान्य स्थिति में हैं।


