भागलपुर, 10 अक्टूबर।भागलपुर जिले के बाईपास थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। फुलवरिया चौक के पास भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार मैजिक गाड़ी और बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मैजिक गाड़ी जगदीशपुर की ओर से रॉन्ग साइड में ओवरटेक करते हुए आ रही थी। इसी दौरान सामने से आ रहे बाइक सवार शिक्षक को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और शिक्षक सड़क पर गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गए।
स्थानीय लोगों ने तत्काल घायल शिक्षक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंची बाईपास थाना पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है।
थाना अध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा ने बताया कि, “घटना की जांच की जा रही है। दोषी चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।”
हादसे के बाद कुछ समय तक सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही, जिसे पुलिस ने नियंत्रित किया।


