बिहार चुनाव से पहले RJD का नया एंथम लॉन्च, युवाओं के बीच तेजी से हो रहा वायरल

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति में अब सिर्फ रैलियों और भाषणों की गूंज ही नहीं, बल्कि गानों की भी धमक सुनाई देने लगी है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने अपना नया चुनावी एंथम लॉन्च किया है, जिसकी लाइन “आई-आई-आई… RJD… आई” समर्थकों के बीच जबरदस्त लोकप्रिय हो रही है।

पार्टी का दावा है कि यह गाना बिहार की माटी की आवाज है और चुनावी मौसम में इसे हर गली-मोहल्ले तक पहुंचाया जाएगा। इस गाने का वीडियो भी जारी किया गया है, जिसमें युवाओं को मुख्य केंद्र में रखा गया है।

युवाओं पर खास फोकस

गाने के बोल सीधे तौर पर युवा मतदाताओं को आकर्षित करने वाले हैं। वीडियो में तेजस्वी यादव युवाओं के साथ नजर आ रहे हैं और संदेश दिया गया है कि बिहार का हर युवा अपने अधिकारों का हकदार है। गीत में साफ कहा गया है कि युवाओं से छीने गए अधिकारों की कीमत देनी होगी। वीडियो में तेजस्वी यादव की रैलियों की झलक भी दिखाई गई है।

“यूथ की आशा पलट दी भाई…”

गाने में बार-बार युवाओं को केंद्र में रखा गया है। बोलों में तेजस्वी यादव को “शेर” बताया गया है और विपक्ष की डबल इंजन सरकार पर निशाना साधा गया है। इसमें बाइक रैलियां, रील्स और कैमरों जैसे आज के युवाओं के पसंदीदा तत्वों का इस्तेमाल किया गया है।

याद रहे, हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें तेजस्वी यादव युवाओं के साथ रील बनाते और डांस करते नजर आए थे।

“नेता नहीं, बेटा बनकर काम करेंगे”

वीडियो में तेजस्वी यादव जनता से कहते दिख रहे हैं कि वे नेता नहीं, बल्कि बेटा बनकर बिहार की सेवा करेंगे। इस एंथम के जरिए उन्होंने समाज को जोड़ने और हर वर्ग को सम्मान देने का संदेश दिया है। साथ ही सियासी जुमलों पर भी प्रहार किया गया है। गाने में तेजस्वी यादव को बिहार के भविष्य के लिए “परफेक्ट सीएम” बताया गया है।

सोशल मीडिया पर धूम

तेजस्वी यादव ने यह वीडियो अपने एक्स (Twitter) अकाउंट पर शेयर किया है। इसे अब तक 45.7k से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और पार्टी कार्यकर्ता इसे तेजी से शेयर कर रहे हैं।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    अपराधियों को सम्राट चौधरी की कड़ी चेतावनी — “या तो सुधर जाएं, या बिहार छोड़ दें”

    Share पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को सरदार पटेल भवन में आयोजित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस विभाग को बड़े निर्देश जारी किए।…

    Continue reading
    उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने चौथे दिन की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश, भूमि अभिलेखों के डिजिटलीकरण में तेजी

    Share पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को लगातार चौथे दिन अपने कार्यालय में विभागीय योजनाओं एवं प्रगति की विस्तृत समीक्षा…

    Continue reading