
पटना, 5 जुलाई 2025: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक का आयोजन पटना स्थित होटल मौर्या और जननायक कर्पूरी सभागार में संपन्न हुआ। बैठक का विधिवत उद्घाटन राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता, सांसद, विधायक और विभिन्न राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष मौजूद रहे।
कौन-कौन रहे शामिल:
बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी, सभी सांसद, विधायक और पार्टी के विभिन्न प्रदेशों के अध्यक्षों ने भाग लिया।
लालू प्रसाद फिर बने राष्ट्रीय अध्यक्ष:
राजद की राष्ट्रीय परिषद ने लालू प्रसाद यादव को 13वीं बार पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना है। वह वर्ष 2025 से 2028 तक के कार्यकाल के लिए निर्विरोध रूप से अध्यक्ष चुने गए हैं। यह घोषणा शनिवार को ज्ञान भवन में होने वाली बैठक में औपचारिक रूप से की जाएगी।
राजनीतिक और चुनावी रणनीति पर चर्चा:
बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर रणनीति, संगठन विस्तार और चुनाव आयोग की गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की गई। राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा:
“बिहार आंदोलन की भूमि है, किसी भी हालत में निर्वाचन आयोग की पक्षपातपूर्ण कार्रवाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आयोग अब बीजेपी की संस्था बन चुका है।”
प्रस्तावों पर हुई चर्चा:
पार्टी के वरिष्ठ नेता भाई वीरेंद्र ने बताया कि आज की बैठक में राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक प्रस्ताव रखे गए। इन सभी प्रस्तावों पर शनिवार को ज्ञान भवन में विस्तृत विमर्श किया जाएगा।
अधिवेशन में दिखेगी पार्टी की शक्ति:
राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बाद 6 जुलाई को पटना के बापू सभागार में पार्टी का खुला अधिवेशन होगा, जिसमें पार्टी अध्यक्ष लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इस अधिवेशन में पार्टी की आगामी रणनीति और चुनावी दिशा का ऐलान किया जाएगा।
राजद का गठन 5 जुलाई 1997 को हुआ था, और तब से अब तक लालू प्रसाद यादव लगातार पार्टी का नेतृत्व करते रहे हैं। 28 वर्षों में यह 13वीं बार है जब उन्हें सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है।