Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

RJD के सदस्यता अभियान की तारीख बदली, अब इस दिन से होगा आगाज

ByLuv Kush

सितम्बर 17, 2024
lalu tejashwi jpg

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए आरजेडी एक्टिव मोड में आ गई है। एक तरफ तेजस्वी यादव जहां कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिए जिलों का दौरा कर रहे हैं तो दूसरी तरफ चुनाव से पहले पार्टी से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का अभियान शुरू होने जा रहा है। आरजेडी 19 सितंबर से सदस्यता अभियान की शुरुआत करने जा रही है। पहले 18 सितंबर से इसकी शुरुआत होनी थी।

आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने जानकारी दी है कि 18 सितंबर से शुरू होने वाले आरजेडी के सदस्यता अभियान की तारिख बदल गई है। अब राष्ट्रीय जनता दल का सदस्यता अभियान 19 सितंबर से शुरू होगा। खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद दिल्ली स्थित मीसा भारती के आवास से सदस्यता अभियान की शुरूआत करेंगे जबकि तेजस्वी यादव पटना से इसकी शुरुआत करेंगे।

उन्होंने बताया कि सदस्यता अभियान को एक दिन आगे बढ़ा दिया गया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद दिल्ली स्थित सांसद मीसा भारती के पंडारा पार्क स्थिति आवास से सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे। इस मौके पर पार्टी के सभी सांसद, पूर्व सांसद, राष्ट्रीय पदाधिकारी और दिल्ली आरजेडी के पदाधिकारी सदस्यता ग्रहण करेंगे।

वहीं पटना में तेजस्वी यादव बिहार प्रदेश आरजेडी कार्यालय से सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे। पटना मे पार्टी के सभी विधायक, एमएलसी, प्रदेश पदाधिकारी और कार्यकर्ता सदस्यता ग्रहण करेंगे। पार्टी की तरफ से सदस्यता अभियान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है। पार्टी से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading