मोतिहारी: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के भीतर टिकट बंटवारे को लेकर भारी असंतोष उभरकर सामने आ रहा है। इसी क्रम में मोतिहारी के चिरैया विधानसभा क्षेत्र में रविवार को राजद कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और पार्टी कार्यालय में लगे लालू प्रसाद यादव व तेजस्वी यादव के पोस्टर-बैनर फाड़ दिए।
अच्छे लाल यादव गुट के कार्यकर्ताओं का हंगामा
जानकारी के अनुसार, पूर्व प्रत्याशी अच्छे लाल यादव के समर्थक टिकट बंटवारे से नाराज हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी ने समर्पित और पुराने कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर बाहरी उम्मीदवारों को टिकट दिया है। गुस्से में आए कार्यकर्ताओं ने राजद कार्यालय के बाहर पोस्टर फाड़े और पार्टी नेतृत्व के खिलाफ नारेबाजी की।
टिकट बेचने के लगाए आरोप
विरोध प्रदर्शन के दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि पार्टी में टिकट पैसे लेकर बेचे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि “राजद में मेहनतकश कार्यकर्ताओं की कोई कद्र नहीं बची है। यहां अब टिकट उन्हीं को मिलता है, जो भारी रकम चुकाता है।”
बीजेपी ने साधा निशाना
इस पूरे घटनाक्रम पर भाजपा विधायक लालबाबू गुप्ता ने चुटकी ली। उन्होंने कहा
“राजद तो अब पैकेट की पार्टी बन चुकी है, जहां टिकट का खरीद-फरोख्त आम बात है। जनता सब जानती है और चुनाव में जवाब देगी।”
आंतरिक कलह से जूझ रही RJD
चुनाव नजदीक आते ही राजद में टिकट वितरण को लेकर विरोध प्रदर्शन राज्यभर में बढ़ता जा रहा है। कई जगह कार्यकर्ताओं ने पार्टी नेतृत्व पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर यह असंतोष जारी रहा, तो इसका असर महागठबंधन के चुनावी समीकरण पर पड़ सकता है।






