Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचा RJD, दायक की याचिका

ByLuv Kush

अप्रैल 9, 2025
IMG 3250

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर कर न्याय की गुहार लगाई है। बिहार राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव एवं प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने मंगलवार को अपने संयुक्त वक्तव्य में कहा कि नेता प्रतिपक्ष तजस्वी यादव ने वक्फ संशोधन विधयेक का सदन से लेकर सड़क और कानूनी प्रक्रिया में जाने का जो संकल्प लिया था उसे अमलीजामा पहनाने का काम किया गया है।

राजद ने लोकसभा और राज्यसभा में दर्ज कराया कड़ा विरोध
राजद नेताओं ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ राजद की ओर से राज्यसभा सांसद प्रो. मनोज कुमार झा, मो. फैयाज अहमद और विधायक मो. नेहालुद्दीन की ओर से न्याय के लिए तीन याचिका सर्वोच्च न्यायालय में अधिवक्ता के माध्यम से दी गई है, जिसे स्वीकृत कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि असंवैधानिक तरीके से जिस तरह से वक्फ संशोधन विधेयक पर केन्द्र सरकार ने अपने संख्याबल के आधार पर इसे सदन के दोनों सदनों से पारित करा लिया। इस विधेयक के खिलाफ राजद ने लोकसभा और राज्यसभा में जोरदार तरीके से अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया और इस विधेयक के खिलाफ वोट भी दिया।

वक्फ संशोधन विधेयक पर जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उनके सहयोगी दलों ने असंवैधानिक कार्य किये हैं, उसके खिलाफ राजद ने सदन से लेकर सड़क तक विरोध करने और न्यायिक प्रक्रिया के माध्यम से सर्वोच्च न्यायालय जाने का फैसला लिया था। न्याय और न्यायिक प्रक्रिया पर राजद को पूरा यकीन है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *