आमरण अनशन पर थे राजद विधायक रीतलाल यादव,भूखे रहने के कारण हालत बिगड़ी?

20250702 07314120250702 073141

RJD विधायक रीतलाल यादव की तबीयत बिगड़ी

भागलपुर: बेऊर जेल से भागलपुर की विशेष केंद्रीय कारा में स्थानांतरित किए गए दानापुर से राजद विधायक रीतलाल यादव की तबीयत सोमवार शाम अचानक बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल (JLNMCH) में भर्ती कराया गया। फिलहाल वे कैदी वार्ड में उपचाराधीन हैं।

पांच दिन से थे आमरण अनशन पर

विधायक रीतलाल यादव का इलाज कर रहे डॉक्टर रवि आनंद ने जानकारी दी कि वे पिछले पांच दिनों से आमरण अनशन पर थे, जिसके चलते उनका ब्लड प्रेशर और शुगर का स्तर काफी गिर गया। डॉक्टरों के मुताबिक, उन्हें पहले से बीपी या डायबिटीज की कोई समस्या नहीं थी, लेकिन भूखे रहने के कारण उनकी हालत बिगड़ी।

“उन्हें मोटिवेट किया गया, जिसके बाद रात में उन्होंने हल्का भोजन लिया। स्वास्थ्य में अब सुधार है। दो जांचें हो चुकी हैं, दो-तीन जांच बाकी हैं। एक-दो दिन में उन्हें फिर जेल भेजा जा सकता है।”
— डॉ. रवि आनंद

जेल और अस्पताल में कड़ी सुरक्षा

रीतलाल यादव को भागलपुर जेल के तृतीय खंड में रखा गया है, जहां सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं। वहीं अस्पताल में भी डॉक्टरों की विशेष टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है।

अनशन के कारणों पर अब तक चुप्पी

अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विधायक अनशन पर क्यों बैठे थे। वे खुद इस मुद्दे पर मौन हैं और किसी भी प्रकार की सार्वजनिक टिप्पणी से बच रहे हैं।

पत्नी ने जताया साजिश का संदेह

इस बीच, विधायक की पत्नी रिंकू देवी ने उनके फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट साझा कर दावा किया है कि रीतलाल यादव की जान को खतरा है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पति को एक बड़ी साजिश के तहत भागलपुर जेल शिफ्ट किया गया है। साथ ही, मिलने आने वाले लोगों पर फर्जी मुकदमे किए जा रहे हैं। इन आरोपों की आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है।

मामले की पृष्ठभूमि

रीतलाल यादव पर बिल्डर गौरव कुमार से रंगदारी मांगने और हत्या की धमकी देने के आरोप हैं। इस मामले में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद 17 अप्रैल को उन्होंने पटना सिविल कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था। पहले उन्हें बेऊर जेल में रखा गया था, लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते बाद में भागलपुर की विशेष केंद्रीय कारा में स्थानांतरित किया गया।


 

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp