Screenshot 2025 07 01 09 15 21 576 com.whatsapp edit
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर: राजद विधायक रीतलाल यादव को लेकर भागलपुर से एक गंभीर और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। सुरक्षा कारणों से भागलपुर केंद्रीय कारा में रखे गए विधायक रीतलाल यादव ने जेल में टॉर्चर और दुर्व्यवहार के आरोप लगाए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, उन्हें जेल के तृतीय खंड में रखा गया था, जहां कथित रूप से तैनात पुलिसकर्मी उन्हें लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। इसी के विरोध में उन्होंने जेल में ही अनशन शुरू कर दिया था।

मंगलवार को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद जेल प्रशासन ने उन्हें एंबुलेंस के माध्यम से भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में जब ट्रॉलीमैन उन्हें स्ट्रेचर पर इमरजेंसी वार्ड की ओर ले जा रहा था, तभी मीडिया प्रतिनिधियों ने वीडियो कवरेज शुरू की।

लेकिन इसके बाद वहां तैनात सुरक्षा कर्मी भड़क उठे और पत्रकारों के साथ धक्का-मुक्की तथा अभद्र व्यवहार किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कई सुरक्षाकर्मी नशे की हालत में थे। उनका व्यवहार आक्रामक था और बातचीत की शैली लड़खड़ाती हुई थी। घटनास्थल पर मौजूद एक सुरक्षाकर्मी ने तो मीडियाकर्मियों से स्पष्ट रूप से कहा, “जो करना है कर लो।”

इस घटना के वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आने लगे हैं, जो सुरक्षा व्यवस्था और जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करते हैं।

अब देखना होगा कि जिला प्रशासन इस मामले में क्या स्पष्टीकरण देता है और रीतलाल यादव की सेहत को लेकर क्या आधिकारिक जानकारी सामने आती है।