कंकड़बाग में दौड़ा-दौड़ाकर मारी गईं छह गोलियां, जमीन विवाद और पैसों के लेन-देन पर शक
पटना, 11 सितंबर।पटना में बुधवार रात अपराधियों ने राजद नेता और जमीन कारोबारी राजकुमार यादव उर्फ आला राय की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात कंकड़बाग के चित्रगुप्त नगर रोड नंबर 17 पर रात करीब 10 बजे हुई।
अपराधियों ने दौड़ा-दौड़ाकर दागी छह गोलियां
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो अपराधियों ने अचानक हमला किया और राजद नेता को दौड़ा-दौड़ाकर लगातार छह गोलियां दागीं। गोली लगते ही राजकुमार यादव जमीन पर गिर पड़े।
अस्पताल में मिली मौत की पुष्टि
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग और पुलिस उन्हें पीएमसीएच ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हत्या की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
पुलिस की जांच में सामने आईं ये बातें
- जमीन विवाद और पैसों के लेन-देन को हत्या की बड़ी वजह माना जा रहा है।
- पूर्वी सिटी एसपी परिचय कुमार ने बताया कि राजकुमार यादव के चालक से पूछताछ की जा रही है।
- घटनास्थल से छह खोखे बरामद किए गए हैं।
राजद नेता का बैकग्राउंड
राजकुमार यादव वर्तमान में चित्रगुप्त नगर रोड नंबर 17 में अपने घर में रह रहे थे। उनका पैतृक गांव राघोपुर के रामपुर श्यामचंद है।


