Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

अपराध पर प्रदर्शन करने का राजद को अधिकार नहीं : दिलीप जायसवाल

ByKumar Aditya

सितम्बर 16, 2024
GridArt 20240726 135644521 jpg

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा है कि राजद का राजभवन मार्च ढकोसला है। हकीकत है कि राजद बिहार के लोगों में गलत धारणा बनाने का प्रयास कर रहा है। लेकिन यहां की जनता अभी भी राजद के शासनकाल को भूली नहीं है।

रविवार को जारी बयान में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सही मायने में राजद को अपराध पर प्रदर्शन करने का नैतिक अधिकार नहीं है। राज्य के अंदर राजद को अपराध की प्रवृत्ति और अपराध को जन्म देने वाला माना जाता है। आज अगर अपराध है तो वह राजद के शासनकाल का कोढ़ ही है जो अभी तक चला आ रहा है।

राजद के नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि प्रदर्शन मार्च निकालने के पहले राजद के शासनकाल और आज जो अपराध हो रहे उसका तुलनात्मक चार्ट जरूर ध्यान से पढ़ना चाहिए। अपराध को लेकर प्रदर्शन और राजभवन मार्च को लेकर राजद पर तंज कसते हुए डॉ. जायसवाल ने कहा कि राजद का पूरा इतिहास ही अपराध और अपराधियों के इर्द-गिर्द घूमता है। वे लोग अब अपराध को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। यह बड़ी हास्यास्पद स्थिति है।