वैशाली: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच राजद प्रत्याशी शिवानी शुक्ला को गोली मारने की धमकी मिलने से वैशाली जिले में हड़कंप मच गया है। बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी पहली बार चुनावी मैदान में हैं। धमकी के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
रंगदारी न देने पर दी धमकी:
बुधवार देर रात हाजीपुर पुलिस कंट्रोल रूम में एक कॉल आई, जिसमें कॉलर ने कहा कि शिवानी और उनकी मां अन्नू शुक्ला “रंगदारी नहीं दे रही हैं।” उसने चेतावनी दी कि अगर शिवानी घटारो गांव पहुंचीं तो उन्हें गोली मार दी जाएगी। यही धमकी करताहा थानाध्यक्ष को भी दी गई।
पुलिस एक्शन में:
धमकी के बाद वैशाली पुलिस ने शिवानी शुक्ला की सुरक्षा बढ़ा दी है। उन्हें विशेष सुरक्षा गार्ड और जिला स्तर पर अंगरक्षक दल प्रदान किया गया है। सदर एसडीपीओ (लालगंज) गोपाल मंडल ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में निगरानी बढ़ा दी गई है।
धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार:
पुलिस जांच में धमकी भरे कॉल का नंबर रणधीर कुमार, निवासी घटारो गांव, के नाम पर निकला। जांच में पता चला कि फोन रणधीर के भाई रंजीत कुमार ने किया था, जो हैदराबाद में रहता है। रणधीर को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है, जबकि रंजीत की तलाश जारी है।
आपराधिक इतिहास का खुलासा:
जांच में सामने आया कि रंजीत पहले से हत्या और दुष्कर्म के मामलों में जेल जा चुका है। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए इंटरस्टेट अलर्ट जारी कर दिया है।
राजद में गुस्सा:
राजद नेताओं ने धमकी को राजनीतिक साजिश बताते हुए एनडीए पर निशाना साधा। पार्टी ने आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
समर्थकों ने कहा कि “महिला उम्मीदवारों को धमकाने की राजनीति बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
राजनीतिक समीकरण भी बदले:
लालगंज सीट पर इस बार मुकाबला दिलचस्प हो गया है। राजद से शिवानी शुक्ला, जबकि कांग्रेस ने भी यहां अपना उम्मीदवार उतारा है। इससे महागठबंधन के भीतर दरार की खबरें सामने आई हैं और मुकाबला त्रिकोणीय होता दिख रहा है।
एसडीपीओ का बयान:
“हमारी टीम घटना की गहन जांच कर रही है। रणधीर को हिरासत में लिया गया है और रंजीत की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। शिवानी शुक्ला की सुरक्षा बढ़ाई गई है, दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।”
— गोपाल मंडल, सदर एसडीपीओ, लालगंज






