WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
Screenshot 2025 10 17 18 55 45 934 com.facebook.katana edit

भागलपुर।कहलगांव विधानसभा सीट, जिसे राजनीतिक रूप से हमेशा “हॉटसीट” माना जाता है, से राजद प्रत्याशी रजनीश यादव ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान बड़ी संख्या में समर्थक सड़कों पर उतर आए। जगह-जगह पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया और पूरे इलाके में जुलूस का माहौल देखने को मिला।

नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए रजनीश यादव ने कहा कि कहलगांव की जनता ने हमेशा परिवर्तन की आवाज़ को ताकत दी है। उन्होंने कहा, “मैं अपने क्षेत्र की जनता के लिए सदैव तत्पर रहूंगा। यहां के युवाओं, किसानों, मजदूरों और व्यापारियों की समस्याओं का समाधान मेरा प्राथमिक लक्ष्य रहेगा।”

उन्होंने कहा कि राजद आलाकमान ने उन पर जो भरोसा जताया है, वह उनके लिए गर्व की बात है। “मैं पार्टी नेतृत्व, विशेष रूप से तेजस्वी यादव का आभार व्यक्त करता हूं। मैं पूरी निष्ठा से काम कर कहलगांव सीट जीतकर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने में योगदान दूंगा,” उन्होंने कहा।

रजनीश यादव के नामांकन के दौरान पूरे इलाके में उत्साह का माहौल था। समर्थक हाथों में पार्टी का झंडा लिए “राजद जिंदाबाद” और “तेजस्वी यादव जिंदाबाद” के नारे लगा रहे थे। कई स्थानों पर महिलाओं और युवाओं ने भी उनका स्वागत किया।

कहलगांव सीट से इस बार मुकाबला दिलचस्प माना जा रहा है। एनडीए और राजद दोनों ही इस क्षेत्र में अपनी ताकत झोंक चुके हैं। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि रजनीश यादव की सक्रियता और संगठन पर पकड़ से राजद को यहां मजबूती मिल सकती है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें