भागलपुर, 20 अगस्त:भागलपुर में चुनाव आयोग द्वारा कराए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने सरकार और आयोग पर तीखा प्रहार किया है।
राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने कहा कि इस कार्य के लिए मात्र 25 दिन का समय दिया गया है, जो इतने बड़े काम को पूरा करने के लिए पर्याप्त नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार के लगभग चार लाख लोग रोजी-रोजगार के सिलसिले में बाहर रहते हैं, ऐसे में इतने कम समय में उनका नामांकन या पुनरीक्षण कराना लगभग असंभव है।
अरुण कुमार यादव ने यह भी सवाल उठाया कि जब पूरा बिहार बाढ़ की चपेट में है, तब इस परिस्थिति में पुनरीक्षण कार्य करवाना मतदाताओं को उनके मताधिकार से वंचित करने जैसा है।
इस मौके पर नाथनगर विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी राबिया खातून, राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष तिरुपति नाथ यादव, राजद नेत्री निशु सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे और उन्होंने भी इस कार्य को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की।


