Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

RJD प्रत्याशी बीमा भारती के PA के पास मिले 10 लाख कैश, चुनाव में उपयोग का शक पर हुई कार्रवाई

ByLuv Kush

अप्रैल 25, 2024
IMG 0425

पूर्णिया में 26 अप्रैल को मतदान होना है।ठीक  एक दिन पहले राजद उम्मीदवार बीमा भारती के पीए को पुलिस ने हिरासत में लिया है. राजद विधायक के दोनों पीए को पुलिस ने 10 लाख रुपये के साथ अरेस्ट किया है। पीए अरविंद जायसवाल और महावीर मंडल के पास से कैश मिले हैं। दोनों को हिरासत में लेकर रुपौली थाना लेकर पुलिस आई है। पुलिस बरामद रुपयों के सोर्स का पता कर रही है। पुलिस को शक है कि ये रुपए चुनाव में उपयोग में हो सकते हैं।

पूर्णिया में 26 अप्रैल को मतदान होना है।ठीक  एक दिन पहले राजद उम्मीदवार बीमा भारती के पीए को पुलिस ने हिरासत में लिया है. राजद विधायक के दोनों पीए को पुलिस ने 10 लाख रुपये के साथ अरेस्ट किया है। पीए अरविंद जायसवाल और महावीर मंडल के पास से कैश मिले हैं। दोनों को हिरासत में लेकर रुपौली थाना लेकर पुलिस आई है।