“टेस्ट से भी संन्यास ले लो”, Rohit Sharma और Virat Kohli के बेंगलुरू टेस्ट में फ्लॉप होने पर भड़के फैंस, जमकर सुनाई खरी-खोटी

न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मुकाबले में धाकड़ भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और कप्तान रोहित शर्मा अच्छा पारी खेलने में नाकाम रहे। दर्शकों को निराश करते हुए दोनों खिलाड़ी सस्ते में आउट हो गए। कवि गेंदबाजों ने विराट कोहली और रोहित शर्मा का विकेट हासिल कर अपनी टीम की मुश्किलों को कम किया। दूसरी ओर, भारतीय क्रिकेट फैंस ने सोशल मीडिया पर इन दोनों बल्लेबाजों को जमकर फटकार लगाई।

बिना खाता खोले पवेलीयन लौटे Virat Kohli

बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला जारी है, जो कि बारिश से प्रभावित रहा है। पहले दिन रद्द होने के बाद दूसरे दिन का खेल भी बारिश की वजह से रोकना पड़ा। वैसे तो यह मुकाबला 16 अक्टूबर से शुरू होना था, लेकिन बारिश के कारण पहले दिन खेल नहीं हो सका और 17 अक्टूबर को टॉस हुआ। इसे जीतकर भारत ने बल्लेबाजी चुनी। हालांकि, इसके बाद टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हो सकी. रोहित शर्मा के सस्ते में आउट हो जाने के बाद विराट कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।

रोहित शर्मा हुए सस्ते में आउट

पहले टिम साउदी ने रोहित शर्मा को क्लीन बोल्ड आउट किया। वह 16 गेंदों पर सिर्फ दो रन बना पाए। इसके बाद विलियम ओ’रुरके ने विराट कोहली को ग्लेन फिलिप्स के हाथों कैच आउट कराया। वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए। जबकि मैच से पहले उनसे एम चिन्नास्वामी में अच्छी पारी खेलने की उम्मीद थी।

रोहित शर्मा और विराट कोहली के इस प्रदर्शन ने दर्शकों के दिलों को ठेस पहुंचाई, जिसके चलते दोनों खिलाड़ियों को सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। बता दें कि किंग कोहली बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में भी कुछ खास नहीं कर पाए थे। वह दो मैचों की चार पारियों में सिर्फ 99 रन ही बना पाए थे।

विराट कोहली को फैंस ने लगाई फटकार

https://twitter.com/Raj_Ka_Halwai/status/1846770011110527063?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1846770011110527063%7Ctwgr%5E0212ebdf45a48614ded380093f63032341a6e81c%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fd-34777658853697911983.ampproject.net%2F2410031633000%2Fframe.html

https://twitter.com/MyCodeWontRun/status/1846774410297868708?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1846775100814553401%7Ctwgr%5Ebad60ea154e51718f659b5811bb935c4e30ba0ba%7Ctwcon%5Es2_&ref_url=https%3A%2F%2Fd-34777658853697911983.ampproject.net%2F2410031633000%2Fframe.html

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

विराट कोहली का धमाका: रांची में जड़ा 52वां ODI शतक, कई बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम

Share टीम इंडिया आज 30 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेल रही है। रांची में खेले गए इस मैच में टीम…

Continue reading
भागलपुर में SGFI प्रमंडल स्तरीय अंडर-14 चयन मैच संपन्न, भागलपुर ने बांका को 7 विकेट से हराया; 16 खिलाड़ियों की चयन सूची जारी

Share भागलपुर, 30 नवंबर 2025: सैंडिस कम्पाउंड क्रिकेट स्टेडियम, भागलपुर में आज SGFI प्रमंडल स्तरीय अंडर-14 चयन मैच का सफल आयोजन किया गया। मुकाबले का उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी जय…

Continue reading