Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भारतीय रिजर्व बैंक ने दी बड़ी राहत, रेपो रेट में 0.50% कटौती – सस्ते होंगे होम और ऑटो लोन, शेयर बाजार में उछाल

ByLuv Kush

जून 6, 2025
02rbi1 60 jpg

नई दिल्ली, 6 जून 2025:

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को आम जनता और बाजार के लिए बड़ी राहत की घोषणा करते हुए रेपो रेट में 50 बेसिस पॉइंट (0.50%) की कटौती की है। यह फैसला RBI की मौद्रिक नीति समिति (Monetary Policy Committee – MPC) की बैठक के बाद लिया गया, जो 4 जून से जारी थी।

अब सस्ते होंगे लोन, ग्राहकों को मिलेगा सीधा फायदा

RBI की इस घोषणा से होम लोन, ऑटो लोन, और पर्सनल लोन जैसे कर्ज सस्ते हो सकते हैं। बैंकों द्वारा दिए जाने वाले ब्याज दरों में कटौती की संभावना है, जिससे नए और मौजूदा कर्जधारकों को राहत मिलेगी।

इससे पहले फरवरी और अप्रैल में भी RBI ने रेपो रेट में 25-25 बेसिस पॉइंट की कटौती की थी। इस तरह, वित्त वर्ष 2025 में यह तीसरी बार है जब रेपो रेट में कटौती की गई है।

शेयर बाजार ने मनाया जश्न

रेपो रेट में कटौती की घोषणा के साथ ही शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखा गया।

  • बीएसई सेंसेक्स में 710.22 अंकों की तेजी आई और यह 82,152.26 अंक पर पहुंच गया।
  • वहीं, निफ्टी 50 भी 228.25 अंकों की तेजी के साथ 24,979.15 अंक पर बंद हुआ।

RBI गवर्नर का बयान – स्थिति में हो रहा सुधार

RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि,

“अनसिक्योर्ड पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड पोर्टफोलियो में जो तनाव था, वह अब कम हो गया है। हालांकि माइक्रोफाइनेंस सेक्टर में अभी भी जोखिम बना हुआ है, लेकिन बैंकों और NBFCs ने अपने बिजनेस मॉडल को दुरुस्त करना शुरू कर दिया है।”

विदेशी मुद्रा भंडार में मजबूती

गवर्नर मल्होत्रा ने जानकारी दी कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार अब 691.5 अरब डॉलर पहुंच चुका है, जो 11 महीनों की आयात आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त है। यह भारत के 96% बाहरी ऋण को कवर करने में भी सक्षम है। जनवरी 2025 से अब तक RBI ने ₹9.5 लाख करोड़ की तरलता बैंकिंग सिस्टम में डाली है।

महंगाई दर पर राहतभरी खबर

RBI ने कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) आधारित महंगाई दर के अनुमान में भी कमी की है। अब पूरे वित्त वर्ष 2025-26 के लिए महंगाई अनुमान 4% से घटाकर 3.7% कर दिया गया है। RBI का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय कमोडिटी कीमतों में गिरावट और अच्छे मॉनसून से महंगाई पर काबू पाया जा सकेगा।

क्या है रेपो रेट?

रेपो रेट वह दर होती है जिस पर RBI बैंकों को अल्पकालिक ऋण देता है। जब रेपो रेट घटता है, तो बैंकों की उधारी सस्ती होती है, और वे ग्राहकों को कम ब्याज पर लोन देने लगते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *