WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 5018

बिहार की राजधानी पटना से जुड़ी एक अहम खबर निकल कर सामने आई है। अब पटना एयरपोर्ट के आसपास स्थित मांस-मछली की दुकानों पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा। इसको लेकर पिछले कई बार से दुकानदार को निर्देश दिए गए हैं। लेकिन, इस निर्देश के बाद भी दुकानदारों पर कोई ख़ास असर नहीं देखने को मिला। उसके बाद अब एक्शन लेने का निर्णय लिया गया है।

दरअसल, प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवड़े ने नगर निगम के अधिकारियों से कहा है कि बार-बार निर्देश के बावजूद पटना एयरपोर्ट के आसपास से मांस-मछली की दुकानें क्यों नहीं हटाई जा रही। ऐसी दुकानों के कारण एयरपोर्ट के आसपास पक्षियों का जमावड़ा हो रहा है। इससे एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था में चूक हो सकती है, इसीलिए निगम अभियान चलाकर ऐसी दुकानों को तत्काल हटाएं।

आयुक्त ने कहा कि जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर सर्वोतम नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता तथा उच्चतम सुरक्षात्मक मानकों का अनुपालन प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। पर्यावरण समिति से जुड़े जितने भी विभाग हैं उनके अधिकारियों को समन्वय बनाकर सुरक्षा मानक के अनुसार काम करना चाहिए।

इधर आयुक्त ने दानापुर, फुलवारीशरीफ और नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि एयरपोर्ट के आसपास मांस-मछली की दुकानों के लिए को नोटिस जारी कर उन्हें निर्धारित समय के तहत हटाएं। आयुक्त ने नगर कार्यपालक पदाधिकारियों को नियमित तौर पर नोटिस चिपकाने तथा वाल पेंटिंग कराने को कहा है। आयुक्त ने कहा कि मांस-मछली की दुकानों के कारण पक्षियों का आकर्षण का केंद्र यह इलाका बना हुआ है। यदि यहां से हटा दिया जाए तो यह समस्या समाप्त हो जाएगी।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें