दरभंगा एम्स निर्माण के लिए बिहार सरकार ने जमीन हस्तांतरित की

बिहार : राज्य सरकार ने दरभंगा एम्स निर्माण के लिए शेष जमीन 37.31 एकड़ जमीन हस्तांतरित कर दी है। इसके पहले 12 अगस्त को 150.13 एकड़ जमीन हस्तांतरित की गई थी।

मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के सभागार में विभाग के विशेष सचिव शशांक शेखर सिन्हा ने दरभंगा एम्स के मुख्य कार्यपालक पदाधकारी डॉ. माधवानंद कर को जमीन के कागजात सौंपे।

इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि दरभंगा के शोभन में राज्य के दूसरे एम्स के लिए पूरी जमीन 187.44 एकड़ दे गई है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा। बिहार देश का दूसरा राज्य होगा, जहां दो-दो एम्स होंगे। उत्तर प्रदेश में पहले से रायबरेली और गोरखपुर में एम्स हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में 2019-20 में दरभंगा में बिहार के दूसरे एम्स की स्वीकृति प्रदान की गई थी। 750 बेड वाले इस अस्पताल के लिए 2020 में 1 हजार 264 करोड़ राशि की मंजूर की गई थी।

वर्तमान में संस्थान को नए स्वरूप में बनाने के लिए आईआईटी दिल्ली को जिम्मेदारी दी गई है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिलान्यास करेंगे। शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार में दो एम्स दिए जाने का मतलब है कि प्रधानमंत्री को बिहार के लोगों के प्रति विशेष लगाव है।

मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading