CMR आपूर्ति की अवधि 14 सितम्बर 2025 तक बढ़ाई गई
पटना, 31 अगस्त।केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने राज्य सरकार के अनुरोध पर खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के अंतर्गत CMR (चावल) आपूर्ति की अवधि 10 अगस्त से बढ़ाकर अब 14 सितम्बर 2025 तक कर दी है।
मंत्री डॉ. प्रेम कुमार का बयान
भारत सरकार के इस निर्णय पर सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने स्वागत करते हुए कहा –
“CMR आपूर्ति की तिथि 14 सितम्बर 2025 तक बढ़ाना राज्य सरकार की प्राथमिकताओं के अनुरूप है। इससे उन सभी पैक्स और व्यापार मंडलों को राहत मिलेगी, जिन्होंने पूर्व निर्धारित समयसीमा तक CMR की शत-प्रतिशत आपूर्ति नहीं की थी।”
उन्होंने कहा कि इस विस्तार से राज्य के किसानों और समितियों को काफी लाभ होगा तथा शेष बचे 60 हजार टन CMR (चावल) की आपूर्ति पूरी करने का अवसर मिलेगा।
अब तक की स्थिति
- खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में किसानों से 39.22 लाख मीट्रिक टन धान की अधिप्राप्ति हुई।
- इसके समतुल्य 26.61 लाख मीट्रिक टन CMR (चावल) की आपूर्ति 10 अगस्त 2025 तक राज्य खाद्य निगम को करनी थी।
- इसमें से 26.01 लाख मीट्रिक टन (97.8%) CMR की आपूर्ति समय पर पूरी कर ली गई।
- अभी लगभग 60 हजार टन CMR (चावल) शेष है, जिसमें करीब 900 समितियां शामिल हैं।
- यदि समयसीमा नहीं बढ़ाई जाती तो इन समितियों के डिफॉल्टर होने का खतरा था और सहकारी बैंकों के लगभग 200 करोड़ रुपये पर संकट खड़ा हो सकता था।
विभाग का निर्देश
सहकारिता विभाग ने सभी जिलों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि विस्तारित समयसीमा 14 सितम्बर 2025 तक हर हाल में शत-प्रतिशत CMR आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।


