
गन्ना खेती की लागत घटेगी, शुद्ध आय में होगी वृद्धि
पटना, 24 जून।बिहार सरकार ने गन्ना किसानों को राहत देने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण पहल की है। मंगलवार को गन्ना उद्योग विभाग के मंत्री ने ‘गन्ना यंत्रीकरण योजना’ के तहत ऑनलाइन आवेदन प्राप्ति के लिए केन केयर पोर्टल का शुभारंभ किया। इस योजना के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 में कुल 10 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।
गन्ना खेती में आधुनिक कृषि यंत्रों के उपयोग को बढ़ावा देने वाली इस योजना से किसानों की खेती पर होने वाली लागत में कमी आएगी और उनकी शुद्ध आय में बढ़ोतरी होगी। आधुनिक यंत्रों से न केवल गन्ना बीज का वैज्ञानिक उपचार संभव होगा, बल्कि खेतों में सटीक दूरी पर रोपण भी किया जा सकेगा, जिससे उत्पादन की गुणवत्ता और मात्रा में सुधार होगा।
कीट नियंत्रण और खरपतवार प्रबंधन होगा आसान
योजना के तहत किसानों को खेत की तैयारी से लेकर गन्ना कटाई तक की सभी प्रक्रियाओं में उपयोग होने वाले यंत्रों पर अनुदान मिलेगा। इससे कीट व खरपतवार नियंत्रण जैसे कार्यों में भी अत्याधुनिक यंत्रों का प्रयोग संभव हो सकेगा।
कैसे मिलेगा योजना का लाभ?
राज्य के इच्छुक किसान अपने 13 अंकों के डीबीटी पंजीकरण संख्या का उपयोग कर https://ccs.bihar.gov.in या https://sugarcanemech.bihar.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- एक किसान अधिकतम तीन कृषि यंत्रों के लिए आवेदन कर सकता है।
- 33 यंत्रों को व्यक्तिगत किसानों के लिए योजना में शामिल किया गया है।
- समूह स्तर पर यंत्र बैंक स्थापना हेतु तीन श्रेणियों का प्रावधान भी किया गया है।
- चयन प्रक्रिया ऑनलाइन लॉटरी (रैण्डमाईज़ेशन) के जरिए होगी।
- चयनित किसान 14 दिनों के भीतर पोर्टल पर सूचीबद्ध विक्रेता से यंत्र की खरीद कर सकते हैं, जिसमें अनुदान राशि घटाकर शेष राशि का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।
वरिष्ठ अधिकारी और वैज्ञानिक रहे उपस्थित
शुभारंभ कार्यक्रम में गन्ना उद्योग विभाग के सचिव बी. कार्तिकेय धनजी, ईखायुक्त अनिल कुमार झा, संयुक्त निदेशक महेंद्र प्रताप सिंह, संयुक्त ईखायुक्त जयप्रकाश नारायण सिंह, वरिष्ठ तकनीकी निदेशक संजय कुमार (एनआईसी पटना) सहित विभागीय अधिकारी और वैज्ञानिक मौजूद रहे।
यह योजना राज्य के गन्ना किसानों को तकनीक से जोड़ते हुए उन्हें अधिक सक्षम और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक ठोस प्रयास है।