WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
1751625950513

मायके छोड़ने गया था देवर, वहीं रचाई शादी – सास-ससुर भी बताए जा रहे शामिल

सहरसा, 04 जुलाई 2025: बिहार के सहरसा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों की मर्यादा को झकझोर कर रख दिया है। बिहरा थाना क्षेत्र के दिम्मा गांव में एक देवर ने अपनी ही भाभी से शादी कर ली। हैरानी की बात यह है कि इस शादी में भाभी के माता-पिता की भी सहमति बताई जा रही है।

क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, मनोहर यादव नामक युवक अपनी भाभी को मायके छोड़ने गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा। जब भाई आनंद यादव को इस बात की खबर मिली कि मनोहर ने उसी भाभी से शादी कर ली है, तो वह स्तब्ध रह गया।

पति ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
धोखा खाने के बाद पीड़ित पति आनंद यादव ने बिहरा थाना पहुंचकर अपने भाई, पत्नी और सास-ससुर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। आनंद यादव का कहना है कि इन सभी ने उसके साथ विश्वासघात किया है और कानूनन कार्रवाई होनी चाहिए।

पुलिस ने मोबाइल लोकेशन से पकड़ा दोनों को
शादी के बाद देवर-भाभी दोनों फरार हो गए थे। पुलिस ने मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस कर दोनों को ढूंढ निकाला। मामले की जांच जारी है।

गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म
इस अनोखी शादी की चर्चा पूरे इलाके में फैल गई है। लोग इसे रिश्तों की मर्यादा के खिलाफ बता रहे हैं, तो कुछ लोग आपसी सहमति का मामला मान रहे हैं। फिलहाल पुलिस कानूनी पहलुओं की जांच में जुटी हुई है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें