WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 20250602 WA0171

पटना, 2 जून 2025जन सुराज पार्टी ने पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) में रेप पीड़िता की मौत को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से इस्तीफे की मांग की है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने इसे ‘सरकारी असंवेदनशीलता और स्वास्थ्य व्यवस्था की विफलता’ का घोर उदाहरण बताया है।

4 घंटे तक एंबुलेंस में तड़पती रही पीड़िता

प्रेस वार्ता के दौरान मनोज भारती ने बताया कि मुजफ्फरपुर में दलित समुदाय की नाबालिग बच्ची के साथ हुई बलात्कार की घटना के बाद जब उसे गंभीर हालत में PMCH लाया गया, तो वहां चार घंटे तक उसे एंबुलेंस में ही बैठाए रखा गया, क्योंकि अस्पताल में बेड उपलब्ध नहीं था। समय पर इलाज नहीं मिलने से उसकी मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग और अस्पताल प्रबंधन पर सवाल

मनोज भारती और पूर्व IPS अधिकारी आर.के. मिश्रा ने सरकार और विभाग से कई सवाल उठाए:

  • SKMCH, मुजफ्फरपुर में आवश्यक जीवन रक्षक उपकरण क्यों नहीं थे?
  • यदि उपकरण नहीं थे, तो उन्हें PMCH से तत्काल क्यों नहीं मंगवाया गया?
  • बिहार के दो प्रमुख चिकित्सा संस्थानों के बीच समन्वय की कमी क्यों है?

नैतिक जिम्मेदारी तय करें, न्यायिक जांच हो

जन सुराज पार्टी की मांगें:

  • स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय तुरंत इस्तीफा दें
  • पीड़ित परिवार को ₹1 करोड़ रुपये का मुआवजा मिले।
  • पूरे मामले की न्यायिक जांच कराई जाए ताकि दोषियों पर कठोर कार्रवाई हो सके।

प्रेस वार्ता में जितेन्द्र मिश्रा, अनुकृति, इंदु सिन्हा और गीता पांडेय भी मौजूद रहीं। पार्टी ने कहा कि यह सिर्फ एक बच्ची की मौत नहीं, बल्कि पूरे स्वास्थ्य तंत्र की संवेदनहीनता और प्रशासन की असफलता का आईना है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें