‘राम सबके हैं, फिर BJP कार्यकर्ता न्योता क्यों देंगे?’, RJD नेता विजय प्रकाश ने उठाए सवाल

बिहार के जमुई में आयोजित आरजेडी कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे पूर्व विधायक विजय प्रकाश ने बीजेपी और केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राम तो सबके हैं, हम सब की आस्था भगवान राम में है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ता आखिर किस अधिकार से लोगों को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए न्योता देते फिर रहे हैं।

क्या भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के घर में शादी ब्याह है, जो सभी लोगों को न्योता देते फिर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी का झंडा और कमल का फूल लेकर, ये सभी राम के नाम को बदनाम करते रहते हैं और राम के नाम पर वोट बटोरना चाहते हैं. हमलोग ये सब होने नहीं देंगे. राम हम सब के हैं”- विजय प्रकाश, पूर्व विधायक, आरजेडी

विपक्ष एकजुट, 2024 में जीतेंगे

इस दौरान आरजेडी नेता ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल समेत पूरा विपक्ष एकजुट है. बीजेपी वालों को मुंहतोड़ जबाब देंगे. उन्होंने दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत होगी. पूर्व मंत्री ने कहा कि जनता मन बना चुकी है कि 2024 और 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में जवाब देगी।

ईडी-सीबीआई पर भड़के पूर्व मंत्री

आरजेडी नेता विजय प्रकाश ने कहा कि जो भी गरीबों, पिछड़ो दलितों, पिछड़ों और अति पिछड़ों की आवाज उठाता रहा है, उसको ईडी और सीबीआई के माध्यम से डराने धमकाने की कोशिश की जाती है. मोदी सरकार के इशारे पर लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और मीसा भारती समेत अन्य लोगों पर आरोप लगाया गया है लेकिन हमलोग डरने वाले नहीं हैं।

 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

अपराधियों को सम्राट चौधरी की कड़ी चेतावनी — “या तो सुधर जाएं, या बिहार छोड़ दें”

Share पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को सरदार पटेल भवन में आयोजित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस विभाग को बड़े निर्देश जारी किए।…

Continue reading
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने चौथे दिन की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश, भूमि अभिलेखों के डिजिटलीकरण में तेजी

Share पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को लगातार चौथे दिन अपने कार्यालय में विभागीय योजनाओं एवं प्रगति की विस्तृत समीक्षा…

Continue reading