Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

आदिपुरुष पर बिफरे रामायण के राम अरुण गोविल, कहा- समझ नहीं आ रहा ये फिल्म क्या सोचकर बनाया गया है

BySumit ZaaDav

जून 18, 2023
GridArt 20230618 214531714

आदिपुरुष पर बिफरे रामायण के राम अरुण गोविल, कहा- समझ नहीं आ रहा मेकर्स ने ये फिल्म क्या सोचकर बनाई : रामायण पर आधारित नई फिल्म आदि पुरुष को लेकर कई लोग आलोचना कर रहे हैं. इसके डायलॉग को बेकार बता रहा है तो कोई कह रहा है कि इस फिल्म का एक भी किरदार रामायण के किरदार से नहीं मिलता है. इसी बीच रामानंद सागर द्वारा निर्मित रामायण में भगवान राम का अभिनय करने वाले अभिनेता अरुण गोविल ने भी इस फिल्म को लेकर अपनी नाराजगी जताई है. गुस्सा व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे समझ में नहीं आता है कि फिल्म मेकर्स ने इस फिल्म को क्या सोच समझकर बनाया है।

अरुण गोविल ने कहा- मूल भावना से छेड़छाड़ कर मेकर्स क्या साबित करना चाहते थे?मेकर्स ने बच्चों के लिए ये फिल्म बनाई है तो उनसे पूछिए क्या उन्हें ये पसंद आई है?’

अरुण गोविल ने कहा, ‘हमें हमारे शास्त्रों से संस्कार मिलते हैं, जीने का आधार मिलता है. हमारी ये धरोहर ही हमें जीने की कला सिखाती है. हमारी संस्कृति विश्व की सबसे प्राचीन संस्कृति है. ऐसे में इसके साथ छेड़छाड़ करना धार्मिक भावनाओं को आहत करना है.’

‘आदिपुरुष’ के मेकर्स पर निशाना साधते हुए अरुण गोविल ने कहा, ‘आपको हमारी नीव, जड़ और धार्मिक संस्कृति से छेड़छाड़ करने का कोई हक नहीं है. आप क्रिएटिविटी के नाम पर धर्म का मजाक नहीं बना सकते हैं.’

बता दें ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) फिल्म में प्रभास (Prabhas) श्रीराम का रोल प्ले कर रहे हैं, वहीं सैफ अली खान रावण के किरदार में नजर आ रहे हैं . कृति सेनन भी फिल्म में नजर आ रही हैं. फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *